LOK SABHA ELECTION LIVE: 'पीएम मोदी को गाली दी तो घर नहीं लौटने देंगे', केंद्रीय मंत्री की विपक्ष को चेतावनी

पहले चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। 

आज उनियारा विधानसभा में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट की उनियारा विधानसभा में जनसभा करेंगे। यह जनसभा सुबह 10:30 बजे प्रस्तावित है। टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा ने निवर्तमान सांसद सुखबीरसिंह जौनपुरिया को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने उनियारा विधायक हरीश मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

 

सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे: सचिन पायलट

केरल के पलक्कड़ जिले में एक रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रतिक्रिया शानदार है। लोगों ने यूडीएफ को वोट देने का फैसला कर लिया है। केरल में यूडीएफ को 20 में से 20 सीटें मिलेंगी। भाजपा के 10 साल के शासन में हमने इस देश को देखा है, कोई भी वादा पूरा नहीं हो रहा है, सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं किया गया है। लोग विकास चाहते हैं, शांति और सौहार्द चाहते हैं।इसके अलावा लोग चाहते हैं कि अमीर और गरीब के बीच की खाई दूर हो जाए। हमारा ध्यान लोगों के मुद्दों पर है। भाजपा मुद्दों को भावनात्मक मामलों में मोड़ने की कोशिश कर रही है। लोग बहुत होशियार हैं।'

 

हमारी सरकार गरीबों के लिए...: नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'हमें गर्व है कि हमारी सरकार गरीबों के लिए बैंक खाते खोलती है। कांग्रेस ने कभी इसकी परवाह नहीं की क्योंकि उन्हें केवल वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक खातों की परवाह थी। केरल ऐसे लोगों को हराएगा।'

 

पीएम मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी: ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'अगर पीएम मोदी हिटलरशाही होते तो ओवैसी की जुबान खुलती? पीएम मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी हैं, जिन्होंने संविधान के अनुरूप गरीबों को ताकत दी है।'

 

देश से तानाशाही खत्म होनी चाहिए: संजय राउत

सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित होने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'सूरत में जो हुआ है वे चंडीगढ़ पैटर्न है। जिस तरह से कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ, देश के इतिहास में ये कभी नहीं हुआ। लोकतंत्र को लूट लिया है वस्त्र हरण कर लिया। इसलिए हम चाहते हैं देश से ये तानाशाही खत्म होनी चाहिए।'

कांग्रेस को सीएए से क्या आपत्ति है?

सीएए को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस को सीएए से क्या आपत्ति है? सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा, वे (कांग्रेस) लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे तुष्टीकरण की राजनीति करके चुनाव जीतना चाहते हैं। जनता कांग्रेस पार्टी को अच्छे से समझ चुकी है। जहां तक तीन कानूनों (आपराधिक कानून) का सवाल है, तो चिदंबरम खुद समिति का हिस्सा थे। उन्होंने कई बार इसपर सकारात्मक सुझाव दिए और उनकी सराहना भी की।'

पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे: योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इनके समय में जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर पीएम बना हुआ था, मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है...आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं? देश को प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहिए जिनकी वजह से पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे हैं।'

 

आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में कहा, 'परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और इंडी गठबंधन में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं। अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।'

उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने को लेकर नाले के पानी में स्नान कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'कांग्रेस का घोषणापत्र वक्फ़ बोर्ड के घोषणापत्र के अलावा और कुछ नहीं है। आजादी के पहले मुस्लिम लीग जिस तरह की घोषणाएं करता था उस तरह का घोषणापत्र कांग्रेस पार्टी ने जारी किया है... एक ओर, जिस(कांग्रेस) पार्टी के प्रधानमंत्री ने PM की कुर्सी पर रहते हुए कहा है कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों, मुसलमानों का है, दूसरी तरफ PM मोदी के नेतृत्व में सरकार इस मंत्र के साथ काम करे कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।'

अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया

केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

मुसलमान कभी भी किसी बहन का मंगलसूत्र नहीं छीनेगा

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे अफसोस है कि हमारे वजीर-ए-आजम ने ऐसी बात कही। कभी भी ऐसा नहीं होगा कि मुसलमान कभी भी किसी बहन का, किसी मां का मंगलसूत्र छीनेगा।मैं भी मुसलमान हूं पर मेरे धर्म ने मुझे दूसरे से नफरत करना नहीं सिखाया।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया

टीएमसी सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

 

भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने में लगी: महबूबा मुफ़्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, 'भाजपा वाले कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, कभी कहते हैं कि कांग्रेस सब कुछ मुसलमानों को देगी...भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने में लगी हुई है।'

भारत के लोग बदलाव चाहते: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'भाजपा नेतृत्व के हालिया बयानों से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पहले चरण के मतदान के बाद वे बैकफुट पर हैं। उन्होंने महसूस किया है कि भारत के लोग बदलाव चाहते हैं। इस चुनाव में कोई लहर नहीं है। यह चुनाव बदलाव के लिए है। यही कारण है कि ये घृणित प्रयास मतदाताओं को भ्रमित करने और कांग्रेस पार्टी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के लिए कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि चुनाव आयोग वही करेगा जो करना जरूरी है। भाजपा नेतृत्व द्वारा दिए गए कई भाषणों पर सवाल उठाए जाने चाहिए। वे उन सभी छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो भारत में लोगों के बीच मतभेद पैदा कर सकती हैं।'

ममता दीदी की हिम्मत नहीं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करणदिघी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, '30 सीटें जीता दीजिए ममता दीदी की हिम्मत नहीं है कि बंगाल के गरीबों के हक पर संत्रास करने की...कट मनी को भाजपा समाप्त कर देगी।'

दार्जिलिंग और पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दार्जिलिंग और पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर है, यहां भाजपा की जीत होगी। राहुल गांधी के बयान पर कहा, 'राहुल गांधी से यह नहीं होगा, उन्हें पता नहीं है कि वे क्या बोलते हैं। राहुल गांधी को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।'

आंख में चोट लगने की शिकायत पर भाजपा उम्मीदवार की किरकिरी

केरल के कोल्लम में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जी कृष्णकुमार की उस समय किरकिरी हा गई, जब पार्टी के एक स्थानीय नेता को ही उग्र चुनाव प्रचार के दौरान उनकी आंख में लगी चोट के लिए जिम्मेदार पाया गया है। कृष्णकुमार ने हाल ही में कुंडरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि यह उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा किसी मजबूत हथियार से हमला होने का संदेह है।

गर्मी ने बढ़ाई उम्मीदवारों की टेंशन, शाम को बैठक और ग्राम सभाएं करने को मजबूर

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच लू ने उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ा दी है। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए उम्मीदवार ग्राम सभाएं और शाम को बैठकें करने पर मजबूर हैं। मलकानगिरी और नबरंगपुर जिले का तापमान दिन के समय 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में अगले कुछ दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है। वहीं, ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बी धल ने राजनीतिक दल और उम्मीदवारों को गर्मी से बचने का सुझाव दिया है। सीईओ ने कहा कि उम्मीदवार गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त उपायों के साथ ही चुनाव प्रचार करें।  

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने विपक्षी नेताओं की  सिंधुदुर्ग में रैली से पहले चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी तो उसे घर लौटने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधा। कहा कि दोनों पीएम मोदी की आलोचना करते हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं।  

महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नारायण राणे ने सोमवार को सिंधुदुर्ग जिले में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि विपक्षी दल जल्द ही सिंधुदुर्ग में एक रैली आयोजित करेंगे। यह लोकतंत्र का हिस्सा है, इसलिए उनका यहां स्वागत है। लेकिन, किसी ने भी हमारे नेता पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया तो हम उस व्यक्ति को वापस लौटने नहीं देंगे। 

राणे का दावा, सीएम पद के लिए बालासाहेब की पसंद नहीं थे उद्धव  

शिवसेना छोड़ने वाले भाजपा नेता राणे ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव कभी भी अपने पिता बाल ठाकरे की पसंद नहीं थे। अगर, उद्धव उनकी पसंद होते, तो बालासाहेब 1999 में ही उन्हें मेरी जगह सीएम बना देते। कहा कि उद्धव जीरो परफॉर्मेंस वाले व्यक्ति हैं। 

उद्धव पर वैक्सीन खरीद में 15 प्रतिशत कमीशन प्राप्त करने की कोशिश का आरोप 

केंद्रीय मंत्री राणे ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान, तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वैक्सीन खरीद पर 15 प्रतिशत कमीशन प्राप्त करने की कोशिश की थी। उनकी सरकार के ऐसे भ्रष्टाचार की जांच चल रही थी। बता दें कि 2005 में उद्धव ठाकरे से अनबन के बाद राणे ने शिवसेना छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। वह एक साल से भी कम समय के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं।

मोदी सरकार संविधान कभी नहीं बदलेगी: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार कभी भी संविधान नहीं बदलेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद में अपने बहुमत का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, तीन तलाक प्रथा पर प्रतिबंध लगाने और नया नागरिकता कानून लाने के लिए किया। शाह पूर्वी महाराष्ट्र के अकोला में भाजपा उम्मीदवार अनूप धोत्रे के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,351 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की की 95 सीट पर मतदान होगा, जिसके लिए 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से किस्मत आजमा रहे आठ उम्मीदवार भी शामिल हैं, जहां पर दूसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार के निधन के बाद मतदान को स्थगित कर तीसरे चरण में कर दिया गया। गुजरात की सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में रोडशो किया।

 

'मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हो गया'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कर्नाटक की रैली में कहा कि जब युद्ध हुआ था तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना दान कर दिया था। इतना ही नहीं मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हो गया।

2024-04-23T05:05:15Z dg43tfdfdgfd