M&M FINANCE Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 10% घटा मुनाफा, 619 करोड़ रुपये पर आया

M&M Finance Q4 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 10 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 619 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 684 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने यह भी कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आइजोल ब्रांच में धोखाधड़ी के फैक्ट-फाइंडिंग असेसमेंट में 2887 लोन अकाउंट्स की पहचान की गई है।

Mahindra Finance: कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान महिंद्रा फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम ₹3706.10 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 21% अधिक है। एमएंडएम फाइनेंस ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹6.30 के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। एमएंडएम फाइनेंस ने अपनी मार्च तिमाही की आय की घोषणा करते हुए कहा कि इसके चलते कुल 315 फीसदी का भुगतान होगा। डिविडेंड पेआउट कंपनी की आगामी 34वीं एनुअल जनरल मीटिंग में सदस्यों के अप्रुवल के अधीन होगा।

धोखाधड़ी के मामले में महिंद्रा फाइनेंस ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "इन लोन में 31 मार्च 2024 तक 135.9 करोड़ रुपये का नेट रिकवरेबल बैलेंस था, जिसे पूरी तरह से प्रोवाइड किया गया है।" एनबीएफसी कंपनी ने पिछले महीने उत्तर-पूर्वी राज्यों में अपनी एक ब्रांच में धोखाधड़ी के कारण अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट का खुलासा करने में देरी की थी।

कैसा रहा है Mahindra Finance के शेयरों का प्रदर्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में शुक्रवार को 0.85 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 266.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10.61 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 1.62 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में इसमें 9 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 5 साल में यह 15 फीसदी चढ़ा है।

2024-05-05T13:40:39Z dg43tfdfdgfd