MAHABHARAT: मोदी के साथ योगी-केशव की मीटिंग! | CM YOGI | KESHAV PRASAD MAURYA | AKHILESH YADAV

यूपी में बड़ी सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. नीति आयोग की बैठक में योगी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी.इसी बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि यूपी में छिड़े सियासी संग्राम पर इस बैठक में विराम लग सकता है. पीएम मोदी इस बैठक में यूपी के तीनों नेताओं को एकजुट कर सकते हैं. यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जिस तरह से बीजेपी के अंदर घमासान छिड़ा है. उसका फायदा विरोधी दल उठा सकते हैं. अखिलेश यादव ने तो यूपी बीजेपी में छिड़ी उठापटक को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज दिया है. अखिलेश ने मौके की नजाकत को देखते हुए विंटर डिस्काउंट तक चलाने की बात कही है. अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी पटवार किया गया है.केशव मौर्य ने जहां अखिलेश को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए उन्हें अपनी पार्टी बचाने पर ध्यान देने की नसीहत दी. तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला और सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने भी अखिलेश पर प्रहार किया.

2024-07-27T08:31:32Z dg43tfdfdgfd