MOTOROLA EDGE 50 FUSION भारत में 16 मई को होगा लॉन्च, सामने आए कई धांसू फीचर्स

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 16 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन की स्क्रीन IP68 रेटेड होगी और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. ऐसे ही कई खास फीचर्स के साथ कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया है.

Motorola Edge 50 Fusion लॉन्च डिटेल

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 16 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी अपने आधिकारिक X हैंडल पर कई टीजर जारी कर चुकी है और Flipkart पर इसकी लॉन्चिंग को लेकर एक डेडिकेटेड पेज भी जारी किया गया है. जहां Motorola Edge 50 Fusion की इमेज के साथ ही कई फीचर्स की भी जानकारी दी गई है.

Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स

Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में Forest Blue, Hot Pink और Marshmallow Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश दिया गया है और फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी. इसके अलावा यूजर्स को 6.7 इंच की curved pOLED डिस्प्ले मिलेगी और यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर काम करेगा.

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर और 13MP क अल्ट्रावाइड मैक्रो शूटर मिलेगा. वहीं 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलेगी. Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन IP68 rated water-repellent डिजाइन के साथ आता है. जो कि इसे वॉटर प्रूफ बनाता है और यूजर्स पानी में भी इस स्मार्टफोन के साथ फोटोग्राफी का मजा ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक Motorola ने भारतीय बाजार में Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है.

2024-05-09T06:09:52Z dg43tfdfdgfd