MP LOK SABHA ELECTION 2024 मतदान दल सोमवार को रवाना होंगे, लाल परेड के आसपास परिवर्तित रहेंगे कई मार्ग

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सात मई को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते सोमवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड मैदान के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। इस परिपेक्ष्य में जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया गया है। जो इस प्रकार रहेगा।

सोमवार को सुबह छह बजे से मतदान दलों के लालपरेड से रवाना होने तक यह रहेगी व्यवस्था

- डीबी सिटी तिराहा से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी सिटी तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

सोमवार सुबह छह बजे से लोक परिवहन के वाहन एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी

- रोशनपुरा से भारत टाकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाकीज होते हुये भारत टाकीज की ओर जा सकेंगे। टीटीनगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-एक से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी ।

- भारत टाकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जाएंगे। बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी।

- अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग -डीबी माल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मतदान के लिए कर्मचारियों की बसों की पार्किंग इस तरह रहेगी

- मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किंग स्थल लालपरेड मैदान, हार्स रायडिंग मैदान एवं एमवीएम के मैदान में रहेगी।

-मतदान सामग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियम में सामने आमबगिया, आइटीआइ मैदान एवं बैंड स्कूल पार्किंग में पार्क किये जा सकेंगे।

-अन्य कर्मचारियों के दो पहिया/ चार पहिया वाहन रूस्तमजी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में पार्क कर सकेंगे।

-पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किंग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी। सभी बसों को विंध्यकोठी मार्ग से लाया ले जाया जायेगा।

2024-05-06T04:39:49Z dg43tfdfdgfd