MP MBA, MCA COUNSELLING: MP में एमबीए-एमसीए में प्रवेश को लेकर पहली लिस्‍ट 8 अगस्त को, शनिवार को रजिस्‍ट्रेशन का आखिरी दिन

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। MP MBA, MCA Counselling: प्रदेशभर में एमबीए-एमसीए में प्रवेश को लेकर डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) की ऑनलाइन काउंसिलिंग का पहला चरण चल रहा है। शनिवार को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है। पच्चीस दिन के भीतर 80 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है, जिसमें सीमेट और स्नातक अंतिम वर्ष उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी शामिल है।

रजिस्‍ट्रेशन के बाद च्‍वाइस फीलिंग

27 जुलाई को पंजीयन बंद होने के बाद 31 जुलाई तक छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा काॅलेजों के लिए च्वाइस फीलिंग कर सकेंगे। प्राप्त आवेदन के आधार पर 3 अगस्त तक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। उसके बाद डीटीई विद्यार्थियों को सीटें आवंटित करेंगा। यह सूची 8 अगस्त को जारी होगी।

कोर एमबीए में रहेगी दिलचस्‍पी

जुलाई पहले सप्ताह से एमबीए-एमसीए पाठ्यक्रम में पंजीयन के लिए लिंक खोली गई। विशेषज्ञों के मुताबिक पहले चरण में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईएमएस, आईआईपीएस से संचालित कोर एमबीए में विद्यार्थियों की प्रवेश को लेकर दिलचस्पी रहेगी।

इस प्रोसेस में आगे यह सब होगा

  • एसजीएसआईटीएस और जीएसीसी सहित कुछ ऑटोनामस कॉलेज में भी विद्यार्थी प्रवेश लेंगे।
  • डीटीई के मुताबिक एमबीए-एमसीए में प्रवेश के लिए दो चरण ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी।
  • उसके बाद कॉलेज लेवल काउंसिलिंग यानी सीएलसी के माध्यम से सीटों को भरा जाएगा।
  • इसके लिए डीटीई ने तीन चरण रखे हैं। 29 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी।
  • 31 जुलाई तक च्वाइंस फीलिंग करना है।
  • फिर 8 जुलाई को आवंटन सूची आने के बाद विद्यार्थियों को फीस जमा करना होगी।
  • इसके लिए छात्र-छात्राओं को 12 जुलाई तक का समय दिया है।

2024-07-26T09:17:42Z dg43tfdfdgfd