MP OPEN BOARD EXAM 2024: एमपी ओपन बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 21 से और 12वीं की 20 मई से शुरू होंगी

Madhya Pradesh State Open School: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दिया है। इसके तहत 10वीं की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी और छह जून तक चलेगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षा 20 मई से सात जून तक होंगी। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले रिपोर्टिंग करनी होगी। दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

वहीं 12वीं की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।10वीं की परीक्षा में एक मार्च 2023 से सितंबर 2023 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी और एक अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही शामिल हो सकेंगे।

रुक जाना नहीं की परीक्षा

वहीं राज्य ओपन बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत होने वाली परीक्षा की समय-सारिणी भी जारी कर दिया है। इसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिम) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 10 वीं की परीक्षा 21 से 31 मई तक होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा सुबह 20 मई से सात जून तक होगी। समय सुबह दोपहर दो से शाम पांच बजे तक रहेगा। ओपन बोर्ड ने अपने आफिशियल वेबसाइट पर समय-सारिणी अपलोड कर दिया है।

2024-05-09T14:06:34Z dg43tfdfdgfd