MULTIBAGGER STOCK: 14 दिन में पैसे डबल, एक साल में 61 गुना बढ़ गया पैसा, क्या आपने किया है निवेश?

Eraaya Lifespaces share: मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करके आप कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। यही वजह है कि निवेशकों ऐसे शेयरों की तलाश होती है। ऐसा ही एक शेयर है- एराया लाइफस्पेस लिमिटेड। आज 16 सितंबर को इस कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 1620.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,978 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 26.29 रुपये है।

पिछले 14 दिनों से रोज लग रहा अपर सर्किट

Eraaya Lifespaces के शेयरों में बीते कुछ दिनों से दमदार रैली देखने को मिल रही है। पिछले 14 दिनों से इस शेयर में हर दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 100 फीसदी का उछाल आया है। यानी निवेशकों का पैसा 14 दिनों में ही डबल हो गया।

इस महीने की शुरुआत में एराया लाइफस्पेस ने यूएस स्थित कंपनी एबिक्स इंक और उसकी ग्लोबल सब्सिडियरी कंपनियों का अधिग्रहण $151.577 मिलियन (लगभग 1273.25 करोड़ रुपये) में किया। इस अधिग्रहण के साथ एबिक्स इंक की चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोसिडिंग्स समाप्त हो गई है। यह बीमा, फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थकेयर और ई-लर्निंग सेक्टर्स के लिए ऑन-डिमांड सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली एक प्रमुख कंपनी है।

एराया अब एबिक्स और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के लिए होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करेगी। इस अधिग्रहण के साथ एबिक्स इंक कर्ज-मुक्त हो गई है। कंपनी ने री-स्ट्रक्चरिंग प्रोसेस शुरू करने के नौ महीने से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है।

कैसा रहा है Eraaya Lifespaces के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ही Eraaya Lifespaces के शेयरों में 102 फीसदी की शानदार तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 381 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 1293 फीसदी भाग चुके हैं।

सितंबर 2023 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 26.29 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1,620.20 रुपये हो गई है। यानी पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 6062 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 61 गुना से अधिक बढ़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

2024-09-16T17:26:18Z dg43tfdfdgfd