NEET UG 2024 ADMIT CARD: नीट यूजी एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, 5 मई को आयोजित होगा एग्जाम

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2024) का आयोजन 5 मई को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। इस एग्जाम में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी जो जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। नीट यूजी प्रवेश पत्र 2024 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग इन डिटेल (एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड) दर्ज करना होगा।
  • अब आपका प्रवेश पत्र खुल कर स्क्रीन पर आ जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ED Recruitment: प्रवर्तन निदेशालय में कैसे बन सकते हैं ऑफिसर, ये रही योग्यता से लेकर चयन की जानकारी

एडमिट कार्ड से पहले आएगी एग्जाम सिटी स्लिप

एडमिट कार्ड जारी होने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।

एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी हो सकती है जारी

उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थी जब बीच एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जल्द हो सकती है जारी, एडमिट कार्ड जल्द

2024-04-23T07:45:56Z dg43tfdfdgfd