NEET UG 2024 एडमिट कार्ड जारी, जानें क्या है इस बार का ड्रेस कोड

NEET UG 2024: एनटीए ने नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस एडमिट में एग्जाम सेंटर का पता, टाइम टेबल, ड्रेस कोड समेत सारी जरूरी गाइडलाइंस दी गई है. आइये ड्रेस कोड समेत सभी जरूरी गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें NEET UG 2024 Admit Card

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.inपर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद NEET UG 2024 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें.
  • आपका एडमिट कार्ड सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट कर सकते हैं.

NEET UG 2024 का ड्रेस कोड क्या है?

इस साल आयोजित होने वाला NEET UG 2024 एग्जाम के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड जारी किया है. इसके तहत, भारी भरकम कपड़े, लंबी बाजू वाले कपड़े, और जूते पहनने से मना किया गया है. साथ ही अगर कोई उम्मीदवार सांस्कृतिक या पारंपरिक ड्रेस पहनकर जाएगा तो उसकी रिपोर्टिंग के समय खास तौर पर तलाशी ली जाएगी. उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर चप्पल या सैंडल पहनकर आने के लिए कहा गया है.

किस वर्ग के कितने उम्मीदवार ने NEET UG 2024 के लिए आवेदन किया है?

NEET UG 2024 के लिए कुल 23,81,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें आवेदन करने वाले लड़कों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है. वहीं आवेदन करने वाली लड़कियों की संख्या 13 लाख से ज्यादा है. NEET UG 2024 का आयोजन 5 मई 2024 अपने निर्धारित डेट पर किया जाएगा.

  • ओबीसी वर्ग- 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
  • जनरल वर्ग- 6 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
  • एससी वर्ग- 3.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
  • एसटी वर्ग- 1.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
  • जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग- 1.8 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
  • एसटी वर्ग- 1.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.

2024-05-02T05:41:21Z dg43tfdfdgfd