NEET UG 2024 : राजस्थान में बांटे गलत प्रश्न पत्र, NTA ने माना चूक; क्या हुआ उन 120 छात्रों का?

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूं तो देशभर में सही तरीके से संपन्न हो गया लेकिन राजस्थान के एक सेंटर में गलत प्रश्न पत्र के वितरण से कुछ देर के लिए इसमें खलल पड़ा। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित गर्ल्स हायर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, मानटाउन में केंद्र अधीक्षक ने प्रश्नपत्रों का गलत वितरण कर दिया। एनटीए सूत्रों के अनुसार, कुछ उम्मीदवारों को उनकी पसंद के माध्यम के अलावा अन्य भाषाओं में प्रश्न पत्र वितरित किए गए। इससे नाराज होकर छात्र प्रश्न पत्रों के साथ सेंटर से बाहर निकल आए। 

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा कि रविवार को राजस्थान में एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने के कारण कुछ अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर चले गए। सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता और समान अवसर के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए एनटीए द्वारा सक्रिय कदम उठाते हुए बाद में केंद्र में 120 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहों पर पराशर ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर के एक सेंटर में केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रश्नपत्रों के गलत वितरण की घटना हुई थी। पर्यवेक्षकों द्वारा रोकने के प्रयासों के बावजूद कुछ उम्मीदवार प्रश्नपत्रों के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए थे। इस केंद्र के 120 प्रभावित उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई गई।  हालांकि कई सोशल मीडिया पोस्ट में प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया गया। 

इस वर्ष, रिकॉर्ड 23 लाख उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें 10 लाख से अधिक पुरुष छात्र, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र थर्ड जेंडर के तहत पंजीकृत थे। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, इसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 उम्मीदवार थे। तमिलनाडु में 1,55,216 और कर्नाटक में 1,54,210 पंजीकरण हुए। 2023 में कुल 20,87,449 उम्मीदवारों ने NEET-UG के लिए पंजीकरण कराया था और परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी। 

2024-05-05T15:38:59Z dg43tfdfdgfd