NEET-UG COUNSELLING 2024 RANCHI : झारखंड नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट आज

रांची(ब्यूरो)। झारखंड नीट यूजी 2024 काउंसलिंग झारखंड राज्य और निजी मेडिकल कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी(एमबीबीएस) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) में एडमिशन का प्रॉसेस चल रहा है. झारखंड नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में चार राउंड होंगे. आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, झारखंड नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जाएगा. इसके बाद सीट आवंटन पत्र 20 सितंबर से 26 सितंबर के बीच डाउनलोड किया जा सकेगा.

इन कॉलेजों में होगा एडमिशन

रिम्स, रांची

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर

लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पलामू

डेंटल इंस्टिट्यूट, रिम्स, रांची

अवध डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग

वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, गढ़वा

सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गोड्डा

मां कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, रांची

देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल, गढ़वा

प्राइवेट व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगा एडमिशन

झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. काउंसलिंग भी चल रही है. नीट यूजी 2024 परीक्षा में सफल हुए सभी स्टूडेंट्स को नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर ही सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमबीबीएस व बीडीएस दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करने की तैयारी में है. 12वीं पास जिन स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा पास की है, वे झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल हो सकते हैं. झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स बोर्ड की ऑफि शियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसमें झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शेड्यूल से लेकर फीस तक की सभी जानकारियां दी गई हैं.

ये डॉक्यूमेंट्स लाना अनिवार्य

1. कक्षा 10वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफि केट

2. कक्षा 12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट

3. हालिया खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो

4. कैटेगरी सर्टिफिकेट

5. स्थानीय, स्थायी निवासी सर्टिफिकेट

5. नीट यूजी एडमिट कार्ड

6. फोटो पहचान पत्र

7. नीट यूजी स्कोर कार्ड

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

2. वेबसाइट के होमपेज पर सभी काउंसलिंग 2024 के लिए लिंक पर क्लिक करें

3. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज डिसप्ले हो जाएगा

4. वहां एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें. लिंक एक्टिव होने के बाद फिर आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा

5. इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें

6. नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस भरकर एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करें

7. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं.

2024-09-19T19:30:30Z dg43tfdfdgfd