NEOGEN CHEMICALS SHARE PRICE TARGET: शेयरों में एक साल की सबसे बड़ी उछाल, ब्रोकरेज ने दिया ₹1,840 का टारगेट प्राइस

Neogen Chemicals Share Price: नियोजेन केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 25 अप्रैल को 12% की जोरदार तेजी आई। यह अप्रैल 2023 के बाद से किसी एक दिन में कंपनी में आई सबसे अधिक तेजी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नियोजेन केमिकल्स के स्टॉक को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,840 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

कोटक ने भारत में स्पेशियलिटी केमिकल्स इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है और इस ग्रोथ को भुनाने के लिए नियोजेन केमिकल्स एक अच्छा दांव साबित हो सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसके प्रमोटर अनुराग सुराना काफी अनुभवी हैं और उनकी लीडरशिप भी कंपनी को मजबूती प्रदान करती है। बता दें कि अनुराग सुराना, PI इंडस्ट्रीज के पूर्व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा इनोवेशन, एंटरप्राइज और मित्सुबिशी जैसे ग्लोबल क्लाइंट्स के साथ साझेदारी से भी कंपनी को अपनी तेज ग्रोथ बरकरार रखने में मदद मिली है। कोटक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नियोजेन भारत में बैटरी केमिकल सेक्टर की पहली कंपनी बनने की राह पर है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इस सेगमेंट में काफी काम किया और जापान की MUIS के साथ टेक्नोलॉजी साझेदारी से भी इसकी पुष्टि होती है।

कंपनी 2030 तक देश के बैटरी इलेक्ट्रोलाइट्स सेगमेंट में 30% से अधिक मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य बना रही है, जो एक बड़ा अवसर होगा। इसके अलावा कंपनी अपने मुख्य बिजनेस में, नए प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए लगातार निवेश कर रही है और इसके CSM बिजनेस में ग्रोथ देखी जा रही है।

कोटक ने कहा कि नियोजेन वित्त वर्ष 2026 तक अपने मुख्य बिजनेस में 900 से 1,050 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। वहीं बैटरी केमिकल बिजनेस में कंपनी वित्त वर्ष 2029 तक 2,500 से 2,950 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 से 2029 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 34 फीसदी और EPS 40 फीसदी सालाना की दर से बढ़ सकता है।

कारोबार के अंत में नियोजेन केमिकल्स के शेयर NSE पर, 11.26 फीसदी की तेजी के साथ 1,544.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से कंपनी के शेयरों में अबतक करीब 4.82 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- SPARC Share Price: इस शेयर में लगातार 10वें दिन लगा लोअर सर्किट, 40% टूटा भाव, ₹6,000 करोड़ कम हो गई वैल्यू

2024-04-25T12:31:14Z dg43tfdfdgfd