NIFTY-BANK NIFTY STRATEGY: 25500 के पार जाएगा निफ्टी? बैंक निफ्टी को लेकर ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

Nifty-Bank Nifty Strategy: एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को निफ्टी 50 ने पहली बार 25600 का लेवल पार किया था और 25611.95 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूटकर यह 25415.80 के लेवल पर आकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 19 सितंबर को 53,357.70 के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब 53,353.30 तक पहुंच गया था लेकिन यह भी फिसलकर 53,037.60 पर बंद हुआ। अब सवाल उठता है कि क्या निफ्टी 25500 का लेवल बरकरार रख पाएगा? और क्या बैंक निफ्टी 53500 के लेवल को छू पाएगा?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 25500 के पार पहुंचकर बंद होता है तो 25600 का लेवल फिर दिख सकता है और जब तक ऐसा नहीं होता है, यह 25300 के सपोर्ट लेवल पर एक रेंज में ऊपर-नीचे होगा। वहीं बैंक निफ्टी अगर 53000 के लेवल को बनाए रखता है तो यह 53500 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। डाउनसाइड इसे 52,800–52,700 पर सपोर्ट मिल रहा है।

Nifty और Bank Nifty के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स, वेल्थ मैनेजमेंट) चंदन टपारिया ने 25,300 और फिर 25,150 के सपोर्ट पर 25.700 और फिर 25,850 के टारगेट के लिए गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। अपसाइड इसे 25,700 और 25,850 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। चंदन का कहना है कि पिछले पांच कारोबारी दिनों से मार्केट 300 प्वाइंट्स की रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है और अधिकतर दिन साइडवेज रहा। हालांकि मार्केट में बुलिश रुझान बना हुआ है और वीकली टाइम फ्रेम में हायर-हाई स्ट्रक्चर बना हुआ है।

वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो चंदन के मुताबिक गुरुवार 19 सितंबर को इसने ब्रेकआउट किया और रिकॉर्ड हाई के एकदम करीब पहुंच गया। पिछले छह कारोबारी दिनों से यह यह अपने बेस को ऊपर खिसका रहा है। वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल से संकेत मिल रहा है कि बैंक निफ्टी में आगे भी तेजी का रुझान रहेगा। चंदन के मुताबिक बैंक निफ्टी को आगे जाना है तो 52500 का लेवल बनाए रखना होगा, तभी यह रिकॉर्ड हाई को तोड़ पाएगा। उन्होंने ट्रेडर्स को 52,500 और 52,250 के सपोर्ट लेवल पर 53,357–53,750 के टारगेट के लिए गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है। अपसाइड इसे 53,357 और 53,750 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।

वहीं दूसरी तरफ बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल रिसर्ट एनालिस्ट कुणाल कांबले ने 25000 के टारगेट के लिए सेल स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि निफ्टी 25500 के ऊपर बंद होने में नाकाम रहा। इसे ऊपर काफी दबाव झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा प्राइस और RSI के बीच डाइवर्जेंस भी तेजी का रुझान थमने का संकेत दे रहा है। कुणाल के मुताबिक जब तक निफ्टी 25500 के ऊपर नहीं बंद होता है, 25,000-24,800 की रेंज में यह घूमता रहेगा। अपसाइड इसे 25,500 और 25,800 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है।

बैंक निफ्टी को लेकर कुणाल का मानना है कि लगातार छह कारोबारी दिनों से यह मजबूत हो रहा है। यह अहम EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो तेजी का संकेत है। RSI भी सपोर्ट कर रहा है। कुणाल के मुताबिकस ओवरऑल इसे लेकर पॉजिटिव माहौल है। कुणाल के मुताबिक 52,500 और 52,200 के सपोर्ट लेवल पर 53,350 और 53,500 के टारगेट लेवल पर गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं।

SEBI का Axis Capital पर बड़ा एक्शन, Debt Market में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने से रोका

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

2024-09-20T02:28:32Z dg43tfdfdgfd