NSE BONUS SHARE: एनएसई ने किया 9000% डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर 4 बोनस शेयर भी देगा स्टॉक एक्सचेंज

NSE Bonus Issue & Dividend: शुक्रवार को प्रमुख एक्सचेंज एनएसई (NSE) के बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में शेयरधारकों के लिए दो बड़े फैसले लिए गए हैं। स्टॉक एक्सचेंज ने शेयरधारकों को 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया। यानी एनएसई हर शेयर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर जारी करेगा। वहीं शेयरधारकों को 10 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9000 फीसदी डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर शेयरधारकों को 90 रु का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि एनएसई एक लिस्टेड एंटिटी नहीं है।

ये भी पढ़ें - MF Step-Up SIP: क्या है स्टेप-अप SIP, 14 साल में बनाएगी करोड़पति, 15000 रु से करें शुरुआत

कब मिलेंगे बोनस शेयर और डिविडेंडRelated News |

ONGC Share Price Target: 166 फीसदी से अधिक का दिया रिटर्न! जानें इस PSU Stock पर एक्सपर्ट ने क्या दी राय?

Crorepati Stock: 3 बोनस, 118 रुपये का डिविडेंड, 5 लाख के निवेश को बनाया 1.29 करोड़

एनएसई डिविडेंड 2024 के लिए रिकॉर्ड डेट, एनएसई डिविडेंड 2024 के लिए पेमेंट डेट और एनएसई बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया जाएगा। इनके लिए पहले रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाएगा, उसके बाद ही डिविडेंड और बोनस शेयर दिए जाएंगे।

कब मिलेगा डिविडेंड

एनएसई FY24 के लिए 9000 फीसदी डिविडेंड देने जा रहा है। ये FY24 के लिए फाइनल डिविडेंड है। ये डिविडेंड शेयरधारकों से आगामी सालाना आम बैठक में मंजूरी लेने के बाद 30वें दिन या उससे पहले शेयरधारकों को मिलेगा।

अनलिस्टेड मार्केट में कितना है रेटRelated News |

Railway Stocks: इन 4 रेलवे स्टॉक्स में कमाई का मौका, RVNL-IRFC दे सकते हैं 25% तक रिटर्न

अनलिस्टेडजोन के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में एनएसई का शेयर प्राइस 4800 रु पर है। 6 महीने पहले ये 3700 रु के भाव पर था।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर बोनस शेयर और डिविडेंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है और वो भी खासकर अनलिस्टेड मार्केट में। इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

2024-05-04T04:49:04Z dg43tfdfdgfd