ONEPLUS NORD सीरीज का नया फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, बैटरी 5500MAH की

वनप्लस आजकल अपने एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Nord CE 4 Lite है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच इसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से यह कन्फर्म हो गया है कि फोन भारत में भी लॉन्च होगा। टिपस्टर संजू चौधरी ने इस फोन को BIS पर देखा है।

लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर CPH2619 है। दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट ही है। लिस्टिंग में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, टिपस्टर का कहना है कि यह फोन ओप्पो A3 (चाइना एक्सक्लूसिव) के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

टिपस्टर की मानें तो फोन में कंपनी नॉर्ड CE 3 लाइट से काफी बेहतर फीचर ऑफर करने वाली है। फोन में आपको शानदार AMOLED पैनल देखने को मिलेगा। इसका साइज 6.67 इंच का हो सकता है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगा और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- मार्केट में बवाल मचाएगा मोटोरोला का नया फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन की बैटरी 5500mAh की हो सकती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन लेटेस्ट OxygenOS पर काम करेगा। इसकी कीमत 25 हजार रुपये से आसपास हो सकती है।

2024-05-05T06:53:07Z dg43tfdfdgfd