PAYTM COO RESIGN: पेटीएम के सीओओ भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में फेरबदल

Paytm's COO Bhavesh Gupta Resigns: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। फिनटेक फर्म पेटीएम ने सीनियर मैनेजमेंट में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है। पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है।

ये भी पढ़ें-Paytm वॉलेट पर दिखने लगा बैन का असर, घटे कस्टमर, Amazon Pay और PhonePe को सबसे ज्यादा फायदा

बयान में कहा गया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से अवकाश लेने का फैसला किया है। वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास पहलों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे। एक बयान में, पेटीएम के बोर्ड ने गुप्ता के इस्तीफे की स्वीकृति की पुष्टि की और उल्लेख किया कि वह 31 मई, 2024 को आधिकारिक तौर पर कंपनी छोड़ देंगे।

2024-05-04T16:50:55Z dg43tfdfdgfd