PAYTM SHARE: PAYTM की मार्केट कैप 1.6 लाख करोड़ से घटकर रह गई 21242 करोड़, शेयर में लगातार गिरावट के चलते नुकसान

Paytm Market Cap: फिनटेक प्लेटफॉर्म Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) की मार्केट कैपिटल मंगलवार को 2.5 अरब डॉलर (21,242 करोड़ रु) तक घट गई। शेयर में गिरावट जारी रहने के कारण वन 97 कम्युनिकेशंस की मार्केट कैप काफी घट गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में 5 फीसदी लोअर सर्किट लगा। सोमवार के 351.70 रु के बंद स्तर के मुकाबले सुबह बीएसई पर वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 350.95 रु पर खुला। 5 फीसदी लोअर सर्किट लगने के बाद इसका शेयर 334.15 रु तक गिर गया और अंत में इसी रेट पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें - HPCL Bonus Shares: डिविडेंड और बोनस शेयर देगी HPCL, 9 मई को होगा फैसला, जानिए डिटेल

IPO के समय कितनी थी मार्केट कैपRelated News |

Paytm Share: पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट, इस्तीफे का असर

Paytm Crisis: RBI की कार्रवाई के बाद Paytm में लगी इस्तीफों की झड़ी, जानें किस-किसने छोड़ा साथ

2021 में IPO के समय, पेटीएम की वैल्यूएशन करीब 20 अरब डॉलर (लगभग 1.67 लाख करोड़ रु) थी। हालाँकि, लिस्ट होने के कुछ ही समय बाद, इसकी मार्केट कैप 13 अरब डॉलर (1.08 लाख करोड़ रु) तक घट गई थी।

जनवरी से गिर रहा शेयर

जनवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद से कंपनी के शेयर में काफी गिरावट आई है। आरबीआई ने 31 जनवरी को एक आदेश में पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अपनी बैंकिंग सेवाओं को रोकने के लिए कहा था। इसके बाद इसके एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया था।

कितना गिरा है शेयर

  • बीएसई के डेटा के मुताबिक मंगलवार 7 मई तक 2024 में अब तक वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 48.33 फीसदी गिरा है
  • बीते एक महीने में ये 19 फीसदी फिसला है
  • 5 दिनों में इसका शेयर 11 फीसदी कमजोर हुआ है
  • 6 महीनो में शेयर ने 62.75 फीसदी नुकसान कराया है

Related News |

HPCL Bonus Shares: डिविडेंड और बोनस शेयर देगी HPCL, 9 मई को होगा फैसला, जानिए डिटेल

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

2024-05-07T11:41:00Z dg43tfdfdgfd