PUNJAB NATIONAL BANK Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 160% उछला, 3010 करोड़ रुपये पर पहुंचा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज 9 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 160 फीसदी का उछाल आया है। इस अवधि में बैंक ने 3010.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1159 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा है। नतीजों के बीच पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 1.80 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 122.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

PNB की एसेट क्वालिटी में सुधार

मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेश्यो 5.73 फीसदी रहा, जो एक तिमाही पहले 6.24 फीसदी और पिछले साल 8.74 फीसदी था। 31 मार्च 2024 को इसका नेट एनपीए 0.73 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.96 फीसदी और एक साल पहले की अवधि में 2.72 फीसदी था। मार्च 2024 तक ग्रॉस एनपीए 20,985 करोड़ रुपये घटकर 56,343 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2023 में 77,328 करोड़ रुपये था। नेट एनपीए मार्च 2023 से 15,786 करोड़ रुपये घटकर मार्च 2024 में 6,799 करोड़ रुपये हो गया।

कैसे रहे PNB के तिमाही नतीजे

मार्च 2024 तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो (TWO सहित) 849 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 95.39 फीसदी हो गया। प्रोविजन कवरेज रेश्यो (TWO को छोड़कर) मार्च 2023 में 70.8 प्रतिशत से 171 बेसिस प्वाइंट सुधरकर 87.9 फीसदी हो गया। वित्तीय वर्ष 2024 में स्लिपेज रेश्यो 159 बीपीएस बढ़कर 0.72 फीसदी हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 2.31 फीसदी था।

सेविंग डिपॉजिट 3.5 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए बढ़कर 4.80 लाख करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर मार्च 2024 तक करेंट डिपॉजिट 3,565 करोड़ रुपये बढ़कर 72,201 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर 2.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए CASA डिपॉजिट बढ़कर 5.53 लाख करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 में कुल रिटेल क्रेडिट 12.6 फीसदी बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कोर रिटेल के तहत 15.2 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है।

कोर रिटेल क्रेडिट में हाउसिंग लोन 14.5 फीसदी बढ़कर 93,694 करोड़ रुपये हो गया, व्हीकल लोन 25.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 20,692 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, और पर्सनल लोन 14.4 फीसदी बढ़कर 20,766 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 में एग्रीकल्चर एडवांस सालाना आधार पर 11.3 फीसदी बढ़कर 1.58 लाख करोड़ रुपये और MSME एडवांस 7.0 फीसदी बढ़कर 1.39 लाख करोड़ रुपये हो गया। FY24 की चौथी तिमाही में डोमेस्टिक नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.25 फीसदी है।

2024-05-09T09:54:01Z dg43tfdfdgfd