RAMADAN 2024 DAY 18: रमजान का 18वां रोजा 29 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय

Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 29 March: देश में 29 मार्च 2024 को रमजान महीने का अठारहवां रोजा रखा जाएगा. इस्लाम धर्म के मुबारक महीने रमजान को शुरू हुए 17 दिन बीच चुके हैं और इस दौरान देशभर में रोजा रखने का सिलसिला जारी है. बता दें कि रोजा रखना हर मुसलमान पर फर्ज है और रमजान के पूरे महीने रोजा रखा जाता है.

रमजान को इबादत और बरकती के साथ ही नेकी का महीना भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस महीने किए गए हर नेक काम का 70 गुना अधिक सवाब (पुण्य) मिलता है. वहीं नेकी के रास्ते पर चलने वाले बंदों पर अल्लाह की रहमत बरसती है. साथ ही रमजान सब्र और नफ्ज पर कंट्रोल करने का भी महीना है. रमजान में रोजा के दौरान दिनभर भूखे-प्यासे रहने के साथ ही बुरे कामों से दूर रहने, बुरी बाते न करना आदि भी रोजेदारों का मकसद होता है.

रोजेदारों को जन्नत का फरियादी बनाता है 18वां रोजा

माह-ए-रमजान का अठारहवां रोजा रोजेदारों को जन्नत का फरियादी बना देता है. इस्लाम के पवित्र धार्मिक किताब कुरआन की सूरह हूद की 23वीं आयत (अध्याय) में जिक्र है, जो लोग ईमान लाए और नेक अमल किए और अपने परवरदिगार के आगे याचना की वही लोग जन्नत के अधिकारी होते हैं. ये हमेशा जन्नत में रहेंगे. मगफिरत के अशरे में 18वां रोजा का कारवां पहुंचने तक रोजा खुद रोजेदारों के लिए जन्नत फरियादी हो जाता है. इसलिए अठारहवां रोजा मगफिरत (मोक्ष) का पयाम और नेकी का निजाम है.

रोजा रखने और खोलने की रस्म है सहरी-इफ्तार

रजमान में रोजा रखने और खोलने के लिए सहरी-इफ्तार करना एक रस्म या नियम की तरह है, जोकि महत्वपूर्ण मानी जाती है. सुबह-सवेरे सहरी करने के बाद ही पूरे दिन रोजा रखा जाता है और शाम में सूरज ढलने के बाद इफ्तार के साथ रोजा खोलने की रस्म होती है. इस तरह से सही समय और नियम से सहरी-इफ्तार करने पर रोजा मुकम्मल होता है.

हालांकि रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के समय में फर्क होता है. आइये जानते हैं रमजान के अठारहवें रोजे यानी शुक्रवार, 29 मार्च को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-

रोजा 29 मार्च 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 29 March in India)
शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:21 शाम 06:52
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:54 शाम 06:40
आगरा (Agra) सुबह 04:53 शाम 06:36
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:42 शाम 06:24
जयपुर (Jaipur) सुबह 05:02 शाम 06:46
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:16 शाम 06:52
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 05:03 शाम 06:43
मेरठ (Meerut) सुबह 04:52 शाम 06:38
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:44 शाम 06:26
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:56 शाम 06:21
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:07 शाम 06:35
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:19 शाम 06:55
पटना (Patna) सुबह 04:26 शाम 06:06
रांची (Ranchi) सुबह 04:28 शाम 06:07

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 17: रमजान का 17वां रोजा 28 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समयDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

2024-03-28T11:44:04Z dg43tfdfdgfd