RBSE 10TH 12TH RESULT 2024: जानिए राजस्थान में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ताजा अपडेट

RBSE 10th 12th Result 2024: राजस्थान में 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम मई या जून में आ सकता है. रिजल्ट आने के बाद आप परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  

बता दें कि राजस्थान बोर्ड एक साथ दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं करता है.  12वीं का परिणाम साइंस और कॉमर्स  और आर्टस का रिजल्ट एक साथ जारी होता है. ऐसे में इस साल को लेकर कहा जाता रहा है कि 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट मई के आखिर हफ्ते में या जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है. 

बताया जा रहा है कि 20 से 30 मई तक 12वीं की तीनों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित हो जाएगा. फिर इसके बाद जून के महीने में 10वीं का रिजल्ट आने की संभावना है. 

20 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार

इस बार लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में 10वीं और 12वीं के नतीजे थोड़े लेट जारी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद ही रिजल्ट के काम में तेजी आएगी. इसी के चलते पहले 12वीं और फिर 10वीं का रिजल्ट आएगा. जानकारी के अनुसार, दोनों कक्षाओं के लगभग 20 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

साइंस और कॉमर्स के पेपर  

मिली जानकारी के मुताबिक, अभी राजस्थान बोर्ड की 12वीं की साइंस और कॉमर्स के पेपर चेक हो रहे हैं. ऐसे में जैसे ही पेपर चेक हो जाएंगे, उसके बाद ही रिजल्ट जारी करने की तैयारियां शुरू की जाएंगी.  

RBSE 10th 12th Result 2024: ऐसे में करें रिजल्ट चेक  

इसके लिए सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 

Rajasthan 10th 12th Board Result के लिंक पर क्लिक करें. 

फिर  रिजल्ट पेज खुलने के बाद रोल नंबर डालें और सब्मिट करें. 

इस तरह आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. 

2024-05-08T11:35:31Z dg43tfdfdgfd