RIL SHARE TARGET: 10% रिटर्न दे सकता है RELIANCE का शेयर, नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

Reliance Share Price Target: मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई पर करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 15.50 रु या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 2945.10 रु पर है। 2960 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह रिलायंस का शेयर 2,968.55 रु पर खुला था। एक ब्रोकरेज फर्म ने रिलायंस पर भरोसा करते हुए इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही शेयरे के लिए टार्गेट भी तय किया है। आगे जानिए शेयर का टार्गेट कितना है।

ये भी पढ़ें - TCS Variable Pay: ऑफिस न आने वालों पर TCS की सख्ती, वेरिएबल-पे में होगी भारी कटौती, कम से कम 60% अटेंडेंस जरूरी

3245 रु है टार्गेट

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 3245 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 2945.1 रुपये है। यानी ये मौजूदा भाव से 10 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 19.93 लाख करोड़ रु है।

कैसे रहे तिमाही नतीजेRelated News |

Wipro Share Target: ब्रोकिंग फर्म ने दी विप्रो के शेयर खरीदने की सलाह, दिया 513 रु का टार्गेट

ICICI Bank Price Target: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 6 महीने में दिया 14 फीसदी रिटर्न, आगे भी कमाई का चांस, जानें कितना है टार्गेट

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे पेश किए। कंपनी का प्रॉफिट 2% की गिरावट के साथ 18,951 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल मार्च तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही में कंपनी की इनकम साल-दर-साल 11% बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2.16 लाख करोड़ रुपये रही थी।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

2024-04-23T06:05:57Z dg43tfdfdgfd