RSKMP MP BOARD 5TH 8TH RESULT 2024 INDORE: पांचवी-आठवीं का परिणाम घोषित, टाप-10 में भी जगह नहीं बना पाया इंदौर

RSKMP MP Board 5th 8th Result 2024 Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इसमें इंदौर टाप-10 जिलों में भी जगह नहीं बना पाया। 297 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कक्षा पांचवीं के शासकीय-अशासकीय स्कूल के 51704 में से 50396 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 46296 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार कक्षा आठवीं में 48290 विद्यार्थियों में से 46628 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 43401 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 93.08 प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं में इंदौर ग्रामीण के 95.53 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इसी प्रकार कक्षा पांचवीं में सांवेर के 95.85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पाई। कक्षा पांचवीं में इंदौर संभाग 94.31 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ए और ए प्लस ग्रेड में 22.38 प्रतिशत के साथ सातवें नंबर पर है। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले टाप-10 में इंदौर का नाम ही नहीं है। यह नरसिंहपुर, डिंडोरी, मंडला से भी पिछड़ चुका है।

आठवीं में संभाग में पहले स्थान पर

आठवीं में इंदौर संभाग में 92.80 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। वहीं ए और ए प्लस में 30.08 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों में इंदौर पिछड़ गया है। यहां इंदौर टाप-10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है।

परीक्षा केंद्र - 297

पांचवीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी - 50396

उत्तीर्ण विद्यार्थी - 46296

परिणाम - 92 प्रतिशत

आठवीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी - 46628

उत्तीर्ण विद्यार्थी- 43401

आठवीं का परिणाम- 93.08 प्रतिशत

2024-04-23T15:35:43Z dg43tfdfdgfd