SARKARI NAUKRI: SSC में MTS सहित अन्य पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए शानदार मौका

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS भर्ती 2024 के लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल करीब 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा सकती है. एसएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2024 तक शुरू हो सकता है. वहीं एग्जाम का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है. आइए SSC MTS भर्ती 2024 के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

SSC MTS के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?

इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. वहीं कुछ विभागों में अधिकतम उम्र सीमा 27 साल भी मांगी जाती है. साथ ही सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी. इसकी पूरी जानकारी नीचे है-

  • ओबीसी वर्ग- 3 साल
  • एससी वर्ग- 5 साल
  • एसटी वर्ग- 5 साल
  • दिव्यांग जनरल वर्ग- 10 साल
  • दिव्यांग ओबीसी वर्ग- 13 साल
  • दिव्यांग एसएसी-एसटी वर्ग- 15 साल

आवेदन शुल्क क्या है?

अप्लाई करने के लिए सभी वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे है-

  • जनरल वर्ग- 100 रुपये
  • ओबीसी वर्ग- 100 रुपये
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग- 100 रुपये
  • एससी वर्ग- छूट
  • एसटी वर्ग- छूट
  • दिव्यांग वर्ग- छूट
  • महिला वर्ग- छूट
  • एक्स सर्विसमैन- छूट

भर्ती प्रक्रिया क्या है?

एमटीएस पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए टियर 1 और टियर 2 सीबीटी मोड एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. वहीं हलदार पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी मोड में एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट ली जाएगी.

SSC MTS में कैसे करें आवेदन ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद SSC MTS 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

2024-05-09T01:51:05Z dg43tfdfdgfd