SARKARI NAUKRI: होम मिनिस्ट्री में सहायक संचार अधिकारी समेत कई पदों पर आवेदन शुरू, बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी

Home Ministry Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. गृह मंत्रालय में सहायक संचार अधिकारी, सहायक संचार अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जून 2024 है. आइये अप्लाई करने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पदों के ब्योरा

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, टोटल 43 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. पदों के पूरा ब्योरा नीचे है-

  • सहायक संचार अधिकारी– 8 पद
  • असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर– 30 पद
  • असिस्टेंट– 05 पद

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार केंद्रीय पुलिस संगठन, केंद्रीय सशस्त्र, पुलिस बल या रक्षा, संगठनों और राज्य पुलिस संगठन या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस संगठन में पहले से नौकरी कर रहे हों. ऐसे ही उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

उम्र सीमा क्या है?

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के की उम्र ज्यादा से ज्यादा 56 साल होनी चाहिए. इससे ज्यादा होने की स्थिति में एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों के चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए किए जाएंगे. इसके लिए एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  iiml.ac.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- direct link

2024-05-05T12:23:58Z dg43tfdfdgfd