SAWARIYA SETH MANDIR: सांवलिया सेठ मंदिर का खुला खजाना, कैश और सोना-चांदी देखकर हर कोई हैरान

Rajasthan Sawariya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के मंदिर के भंडार में नोटों का अंबार निकला है. मंदिर में लोगों ने खुलकर दान किया है. मंदिर को इतना चढ़ावा आया है कि हर कोई हैरान है. मंदिर प्रशासन की ओर से सांवलिया सेठ के खजाने की गिनती के दौरान करोड़ों रुपये के अलावा भारी मात्रा में सोना और चांदी के आभूषण मिले हैं. गिनती के बाद मंदिर भंडारे से साढ़े 18 करोड़ रुपए की नकदी राशि निकली है. इसके अलावा दान के तौर पर भारी मात्रा में सोना और चांदी के जेवर भी निकले हैं.

2024-03-28T14:00:54Z dg43tfdfdgfd