SBI CARDS DIVIDEND: एसबीआई कार्ड्स देने जा रही डिविडेंड, 17 अप्रैल तक करेगी पेमेंट

SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अपने शेयरों पर 2.5 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड 28 मार्च तय की गई थी। कंपनी 10 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 25 फीसदी यानी 2.5 रु का डिविडेंड देगी। बता दें कि किसी शेयर की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू अलग-अलग होती हैं। एसबीआई कार्ड्स के शेयर की मार्केट वैल्यू 683.60 रु है। गुरुवार को ढाई बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.45 रु या 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 683.60 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

Crizac IPO: 1000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी क्राइजैक, हायर एजुकेशन के लिए कई देशों में कराती है भारतीय छात्रों का एडमिशन

Related News |

Crizac IPO: 1000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी क्राइजैक, हायर एजुकेशन के लिए कई देशों में कराती है भारतीय छात्रों का एडमिशन

Tata Investment: टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर में कमजोरी बरकरार, 11 दिन में डुबाए 19500 करोड़ रु

आज जिसके पास होंगे शेयर उसे मिलेगा डिविडेंड

एसबीआई कार्ड्स ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च तय की थी। यानी आज जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा। ये इंटरिम डिविडेंड है, जिसकी पेमेंट 17 अप्रैल को या उससे पहले की जाएगी।

खराब रहा है एसबीआई कार्ड्स के शेयर का परफॉर्मेंस

Related News |

329% से ज्यादा का दिया रिटर्न! जानें Sanjiv Bhasin ने क्यों कहा यह स्टॉक बैंकिंग शेयरों में सबसे अच्छा…'

  • एसबीआई कार्ड्स के शेयर का परफॉर्मेंस खराब रहा है
  • मार्च 2020 में लिस्टिंग से अब तक इसने करीब साढ़े 5 फीसदी नुकसान कराया है
  • बीते एक साल में ये 3.8 फीसदी गिरा है
  • 2024 में ये अब तक 10.76 फीसदी गिरा है
  • 6 महीनों में ये 13.5 फीसदी नीचे फिसला है
  • एक महीने में ये 6.25 फीसदी नीचे आया है

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड और शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

2024-03-28T09:44:25Z dg43tfdfdgfd