SBI DIVIDEND: SBI को हुआ Q4 में 21384 करोड़ का प्रॉफिट, NPA रेशियो में आई कमी, किया 13.7 रु के डिविडेंड का ऐलान

SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने तिमाही फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। इसके साथ ही बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में बैंक का प्रॉफिट 18.18 प्रतिशत बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एसबीआई का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 18,093.84 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई। वहीं इस दौरान बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज सालाना आधार पर 29,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें - Manappuram और Muthoot Finance के शेयरों में भारी गिरावट, RBI के एक कदम से 9% तक टूटे

कितना देगी डिविडेंड

देश के सबसे बड़े बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक FY24 के लिए 1 रु के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 13.70 रु का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए बैंक ने 22 मई को बतौर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी इस डेट तक जिसके पास शेयर होंगे, बैंक की तरफ से सिर्फ उन्हीं शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा।

प्रोविजन में आई गिरावटRelated News |

Bharat Forge Q4 Results: प्रॉफिट में 78% ग्रोथ और 6.5 रु के डिविडेंड से उछला भारत फोर्ज शेयर, 15% की आई मजबूती

IDBI Q4 results: बैंक का लाभ मार्च तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़कर 1628 करोड़ रुपये पर, आमदनी भी बढ़ी

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया है कि तिमाही के दौरान सालाना आधार पर इसका स्टैंडअलोन प्रॉफिट 16,694.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रोविजन 3,315 करोड़ रुपये से घटकर 1,609 करोड़ रुपये रह गया।

एनपीए रेशियो में आई गिरावट

तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो (NPA) घटकर 2.24 प्रतिशत रह गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 2.78 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही के अंत में 2.42 प्रतिशत था। एसबीआई का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 20.55 प्रतिशत बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 55,648.17 करोड़ रुपये था।

कितने पर है शेयर

बीएसई पर एसबीआई का शेयर करीब सवा 3 बजे 8.85 रु या 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ 819.25 रु पर है। बैंक का शेयर 810.40 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बीएसई पर 813.45 रु पर खुला था। आज बीएसई पर एसबीआई का शेयर 839.60 रु तक चढ़ा है, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल है।

2024-05-09T10:18:09Z dg43tfdfdgfd