SSC CHSL 2024: रजिस्ट्रेशन करने की कल आखिरी तारीख, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

SSC CHSL 2024 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SCC) कल, यानी 7 मई 2024 को कम्बाइंड हायर सेंकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 (CHSL 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल 2024 का एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

3,712 पदों पर होगी भर्तियां

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 से 12 जुलाई, 2024 के बीच होने वाली है. इस एसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और अन्य पदों के लिए 3,712 रिक्तियों को भरना है. इसके अलावा एसएससी सीएचएसएल के एप्लिकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो 10 और 11 मई, 2024 को दो दिनों के लिए खुली रहेगी.

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा, जिसमें महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (PwBD) और एक्स-सर्विसमैन (ESM) जैसी विशिष्ट श्रेणियों को छूट दी गई है. ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 8 मई है. इसके अलावा, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को छोड़कर, आवेदकों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु पात्रता 1 अगस्त, 2024 तक निर्धारित की जाएगी.

Direct Link: SSC CHSL 2024 Registration

SSC CHSL 2024 Registration: कैसे करें एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन?

1. सबसे पहले स्टूडेंट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर दिए गए एसएससी सीएचएसएल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.

3. अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करें.

4. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन फॉर्म भरें.

5. अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फिर अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें. 

7. आप भविष्य के लिए एसएससी सीएचएसएल 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल लें. 

2024-05-06T17:24:05Z dg43tfdfdgfd