STOCK MARKET OPENING BELL: बुल-बेयर की भिड़ंत में ₹69000 करोड़ की बारिश, SENSEX-NIFTY में बिकवाली का दबाव

Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट में मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट की बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है। आज निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने मार्केट को संभाला हुआ है। एफएमसीजी के अलावा बाकी सेक्टर्स के शेयर मार्केट को ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस रस्साकसी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 69.5 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 69.5 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 118.91 प्वाइंट्स यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 73347.48 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 22.70 प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22279.80 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 73466.39 और निफ्टी 22302.50 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 69.5 हजार करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 8 मई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,00,69,409.62 करोड़ रुपये था। आज यानी 9 मई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,01,38,941.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 69,531.77 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के 20 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 20 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एमएंडएम, एचसीएल और एसबीआई में है। वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी, एशियन पेंट और टाटा मोटर्स में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

61 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2156 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1418 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 637 में गिरावट का रुझान है और 101 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 61 शेयर एक साल के हाई और 14 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 73 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 37 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

2024-05-09T03:57:10Z dg43tfdfdgfd