STOCK MARKET TODAY : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक के 7 मई को हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। पीएसयू शेयरों में बिकवाली के बीच सोमवार को इक्विटी बाजार सपाट बंद हुए थे। हालांकि बाजार की शुरुआत लगभग 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 17.39 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 73,895.54 पर और निफ्टी 33.15 अंक या 0.15 फीसदी गिरकर 22,442.70 पर बंद हुआ था। लगभग 1,294 शेयरों में तेजी आई थी। जबकि 2,627 शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं, 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

तेजी दिखाने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप पर रहा था। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी 2.1 फीसदी और 1.8 फीसदी की बढ़त हुई थी। वहीं, गिरने वाले शेयरों में टाइटन कंपनी लिमिटेड 7.2 फीसदी से ज्यादा गिरा था। ये चौथी तिमाही की कमजोर नतीजों के बाद 22 महीनों में इस स्टॉक में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। एसबीआई में 2.9 फीसदी और एनटीपीसी में 2.31 फीसदी की कमजोरी आई थी।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.76 फीसदी उछला था। गिरने वालों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.66 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और तेल-गैस इंडेक्स में 2.55 फीसदी और 1.75 फीसदी की गिरावट आई थी।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

बल्क डील

गिफ्टी निफ्टी

GIFT निफ्टी 15.00 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 22605 के स्तर पर दिख रहा है। आज ये इंडेक्स 22,555.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन ये 22,590.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार

दरों की कटौती की बढ़ती उम्मीद के बीच डाओ जोंस में कल लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। नैस्डैक में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। कल डाओ 172 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 53 अंक और नैस्डैक 193 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। उधर रिचमंड फेड के प्रेसीडेंट थॉमस बार्किन ने कहा है कि मौजूदा ब्याज दर स्तर से अर्थव्यवस्था को 2 फीसदी महंगाई के लक्ष्य पर वापस लाने में सहायता मिलेगी। महंगाई दर 2 फीसदी पर आने की उम्मीद है। महंगाई कम होने से दरे घटने की उम्मीद है।

एशियाई बाजार

एशियाई शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्टी निफ्टी करीब अंकों की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निक्केई 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,788.60 के स्तर पर दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.10 फीसदी की तेजी है। वहीं, हैंगसेंग कमजोर दिख रहा है। ये 0.76 फीसदी टूट कर 18,448.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 20,570.56 पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 1.85 फीसदी की तेजी है।

7 मई को आने वाले नतीजे

डॉ. रेडीज लैब्स, पीबी फिनटेक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वोल्टास, डेल्टा कॉर्प, ग्रेफाइट इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस, टरबी आर्किटेक्चर, जिंदल सॉ, केईसी इंटरनेशनल और मैक्स स्टार्स आज 7 मई को 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

FII और DII आंकड़े

6 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,168.75 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 781.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Global market : ग्लोबल संकेत अच्छे, एशिया में मजबूती, गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंक ऊपर

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने 7 मई के लिए SAIL को F&O प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया है, जबकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बायोकॉन, GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और वोडाफोन आइडिया को इस सूची में बरकरार रखा है।

2024-05-07T04:16:26Z dg43tfdfdgfd