STORAGE TECH & AUTOMATION IPO LISTING: 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट, आईपीओ निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Storage Technologies and Automation IPO Listing: रैक बनाने वाली स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन (Storage Technologies and Automation) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 278 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 78 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 148.20 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Storage Tech Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 155.59 रुपये (Storage Tech Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह 154.75 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 98.40 फीसदी मुनाफे में हैं

Storage Technologies and Automation IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन का ₹29.95 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल से 3 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 278.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 117.86 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 577.02 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 242.74 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38.40 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Storage Technologies and Automation के बारे में

अक्टूबर 2010 में बनी स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन स्टोरेज रेकिंग सिस्टम्स के काम में है। यह मेटल स्टोरेज रैक्स, ऑटोमेटेड वेयरहाउसेज बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री ऑयल एंड गैस, ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, फूड एंड बेवरेजेज, फार्मा, टेक्सटाइल्स, रिटेल और एफएमसीजी को होती है। इसका कारोबार दुनिया के 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 1.18 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2022 में यह 20.49 लाख रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में इसे 48.30 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 29 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 81.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-अक्टूबर 2023 में इसे 3.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 53.17 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Amkay Products IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

2024-05-08T04:44:06Z dg43tfdfdgfd