SULA VINEYARDS का शेयर 8% तक टूटा, Q4 में मुनाफा गिरने से निवेशकों का भरोसा घटा

Sula Vineyards Share Price: भारत की सबसे बड़ी वाइन प्रोड्यूसर सुला वाइनयार्ड्स का शेयर 9 मई को 8 प्रतिशत तक लुढ़क गया। एक दिन पहले सुला ने वित्त वर्ष 2024 ​और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 4.9 प्रतिशत गिरकर 13.6 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14.2 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 114 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ 25.3 प्रतिशत रहा। इसके चलते शेयरों में बिकवाली हो रही है।

सुला वाइनयार्ड्स का शेयर सुबह बीएसई पर गिरावट के साथ 524.15 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक नीचे आया और 498.95 रुपये का लो छू गया। कंपनी का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये के पार चल रहा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 699.75 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 395.15 रुपये है।

Sula Vineyards का Q4 में रेवेन्यू और EBITDA बढ़ा

मार्च तिमाही में सुला का कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 135.6 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 तिमाही में यह 120.9 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 33.3 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 616.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 557 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 93.3 करोड़ रुपये, EBITDA 14 प्रतिशत बढ़कर 183.6 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 108 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 30.2 प्रतिशत रहा।

सुला वाइनयार्ड्स का कहना है कि उसने वित्त वर्ष 2024 और मार्च 2024 तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया है। इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2024 का EBITDA, EBITDA मार्जिन और शुद्ध मुनाफा भी अब तक का हाइएस्ट है।

4.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

सुला के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 4.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की 26 जून को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। मीटिंग में मंजूरी मिलने पर 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई 2024 तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

Jupiter Wagons के शेयर ने लगाई 10% तक की छलांग, Q4 में मुनाफा 156% बढ़ने से जमकर खरीद

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

2024-05-09T07:38:41Z dg43tfdfdgfd