SUZLON ENERGY: 458 रुपए से गिरकर विंड एनर्जी का यह शेयर आया 40 रुपए पर, 25% रिटर्न के लिए ले सकते हैं चांस

नई दिल्ली: Suzlon Energy Ltd: शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार सुबह 1.6 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह ₹40 के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 54660 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक का हाई 50.60 रुपये जबकि 52 वीक का लो 8.20 रुपए है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले 5 दिन से कमजोरी देख रहे हैं और निवेशकों की पूंजी का 3.4 फीसदी का नुकसान किया है.

एक साल में 585% का रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने हालांकि पिछले 6 महीने में निवेशकों को 7.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को 8.5 रुपए के लेवल से 370 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर 10 मई 2019 को 5.88 रुपए के लेवल पर थे जहां से निवेशकों को 585 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर 11 जनवरी 2008 को 390 रुपए के उच्च स्तर पर थे.

जनवरी 2008 में देखा था लाइफटाइम हाई

भारत के विंड एनर्जी कारोबार की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने जनवरी 2008 में 458 रुपए का उच्च स्तर देखा था. अपने ऑल टाइम हाई से सुजलॉन का शेयर 91 फ़ीसदी तक टूट गया है. पिछले 16 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 91 फ़ीसदी की कमजोरी आई है.

लो रिस्क-हाई रिवार्ड जोन में है शेयर

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप विंड एनर्जी कारोबार की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो इसे मौजूदा लेवल पर खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का प्राइस इस समय लो रिस्क और हाई रिवॉर्ड जोन में है. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का नया टारगेट प्राइस 49.50 रुपए है और इसमें 38.50 का स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए.

विंड एनर्जी कारोबार की दिग्गज

पिछले साल 9 मई 2023 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर ₹8 के निचले स्तर तक पहुंच गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 400 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. Suzlon एनर्जी भारत के विंड टर्बाइन और सोलर एनर्जी सॉल्यूशन की एक दिग्गज कंपनी है.

2024-05-07T04:42:00Z dg43tfdfdgfd