TATA ELXSI Q4 RESULTS: मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने 700% डिविडेंड का ऐलान किया

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे और कमाई में गिरावट आई है। मुनाफे और कमाई में गिरावट के बावजूद टाटा की कंपनी ने निवेशकों के लिए 700% डिविडेंड का ऐलान किया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 23 अप्रैल को कंपनी का शेयर 0.57 पर्सेंट गिरकर 7,393.85 पर बंद हुआ। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस फर्म टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी चौथी तिमाही की आय के साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड घोषित किया। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 70 रुपये यानी 700 पर्सेंट प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की। इस डिविडेंड का भुगतान 35वीं सालाना आम बैठक के समापन के सातवें दिन या उसके बाद किया जाएगा। Tata Elxsi के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Tata Elxsi का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 4.6 पर्सेंट गिरकर 196.9 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 206.4 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर रेवेन्यू 914.2 करोड़ रुपये से घटकर 905.9 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू में 1 पर्सेंट की गिरावट आई। मुनाफा और कमाई के साथ EBITDA में भी गिरावट आई। तिमाही आधार पर कंपनी का EBITDA 244.7 करोड़ रुपये से घटकर 233.7 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA मार्जिन 26.8% से घटकर 25.8% रह गया है।

2024-04-23T15:09:55Z dg43tfdfdgfd