TATA POWER Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने आज 8 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.37 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,045.59 करोड़ का मुनाफा कमाया है। बीएसई फाइलिंग से पता चला कि 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 939 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे में यह उछाल हायर रेवेन्यू के चलते देखने को मिला है। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 13,325.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,463.94 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के शेयरों में आज 0.19 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 435.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये है।

Tata Power ने किया डिविडेंड का ऐलान

टाटा पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 4 जुलाई 2024 तय की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि में 3,810 करोड़ रुपये से बढ़कर रिकॉर्ड 4,280 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कुल आय 2022-23 में 56,547.10 करोड़ रुपये से बढ़कर 63,272.32 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू 61,542 करोड़ रुपये और EBITDA 12,701 करोड़ रुपये हासिल किया।

Tata Power के CEO का बयान

टाटा पावर के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हमारा क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो FY27 तक 15 गीगावॉट तक पहुंच जाएगा और हम अपने पोर्टफोलियो में सोलर, पवन और पंपयुक्त हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के मिश्रण के साथ अपने कंज्यूमर्स को चौबीसों घंटे रिन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि निजीकरण के लिए खुलने पर कंपनी बिजली वितरण के नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने बताया कि रूफटॉप सोलर बिजनेस ग्रोथ मोमेंटम दिखा रहा है और 2 गीगावॉट से अधिक के पोर्टफोलियो के साथ कंपनी बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, खासकर पीएम सूर्य घर योजना के तहत, जिसका लक्ष्य एक करोड़ घरों को रोशन करना है। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में टाटा पावर की 4.3 गीगावॉट सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में लगभग 130 मेगावाट मॉड्यूल का कमर्शियल प्रोडक्शन किया है।

2024-05-08T11:39:07Z dg43tfdfdgfd