TCS CEO SALARY: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के सीईओ के कृतिवासन का FY24 में कितना रहा वेतन?

टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के कृतिवासन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन लिया। टीसीएस, देश की सबसे बड़ी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी है। राजेश गोपीनाथन के अचानक टीसीएस से अलग होने के बाद कृतिवासन ने पिछले साल जून में टीसीएस के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए है।

टीसीएस (Tata Consultancy Services) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिवासन ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 3.08 करोड़ रुपये के लाभ, भत्ते के साथ 1.27 करोड़ रुपये का वेतन अर्जित किया और उन्हें 21 करोड़ रुपये का कमीशन भी मिला। वित्त वर्ष के लिए कुल कंपंजेशन 25.36 करोड़ रुपये का रहा।

कंपंजेशन में ESPS शामिल नहीं

कहा गया है कि कृतिवासन की आय में TCS के सबसे बड़े बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा के वैश्विक प्रमुख के रूप में उनका मेहनताना भी शामिल है। यह भी कहा गया कि कृतिवासन के कंपंजेशन में एंप्लॉयी स्टॉक परचेज स्कीम (ESPS) शामिल नहीं है। उनके पास कंपनी के लगभग 11,232 शेयर हैं।

COO एन जी सुब्रमण्यम का कितना रहा वेतन

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम ने बीते वित्त वर्ष में 26.18 करोड़ रुपये कमाए। जल्द ही कंपनी से रिटायर होने जा रहे सुब्रमण्यम पूरे वर्ष इस पद पर थे। उन्हें 1.72 करोड़ रुपये का वेतन, और लाभ एवं भत्ते के रूप में 3.45 करोड़ रुपये और कमीशन के रूप में 21 करोड़ रुपये मिले। कंपनी के सीओओ का पारिश्रमिक उसके कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक का 346.2 गुना है। एक कर्मचारी का औसत पारिश्रमिक 31 मार्च 2024 तक 6,01,546 रुपये था।

Ola CEO attacks in LinkedIn: सर्वनाम से जुड़ी बहस पर ओला के सीईओ ने लिंक्डइन की लगाई क्लास, ये है पूरा मामला

TCS कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों की सैलरी में औसत वार्षिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत के दायरे में थी, जबकि टॉप परफॉर्मर्स को डबल डिजिट में वेतन वृद्धि हासिल हुई। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष के अंत में उसकी वर्कफोर्स में 35.6 प्रतिशत महिलाएं थीं। कंपनी के करीब 55 प्रतिशत कर्मचारी पूरी तरह से कार्यालयों में आकर काम कर रहे हैं।

2024-05-09T10:54:14Z dg43tfdfdgfd