TECH MAHINDRA Q4 RESULTS: शुद्ध मुनाफा 41% घटकर ₹661 करोड़ रहा, प्रति शेयर 28 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Tech Mahindra Q4 Results: दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार 25 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 40.9 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि टेलीकॉम, कम्युनिकेशंस और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे कई अहम वर्टिकल्स में सुस्ती के चलते उसके मुनाफे पर असर पड़ा। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 29.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टेक महिंद्रा ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी कम होकर 12,871 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

मनीकंट्रोल के एक पोल में एनालिस्ट्स ने टेक महिंद्रा का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 709.47 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। वहीं रेवेन्यू के 12,926 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से कमजोर रहे हैं।

टेक महिंद्रा का EBIT (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स) यानी ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर होकर 7.4 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 5.4 फीसदी था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 51,996 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत कम हुआ और शुद्ध लाभ 51.2 प्रतिशत कम होकर 2,358 करोड़ रुपये रहा।

टेक महिंद्रा ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर 28 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों मंजूरी लिया जाना बाकी है।

टेक महिंद्रा ने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए। इससे पहले NSE पर कंपनी के शेयर 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 1,190.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। 2024 की शुरुआत से अबतक शेयर में करीब 8.20 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 19.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- SPARC Share Price: इस शेयर में लगातार 10वें दिन लगा लोअर सर्किट, 40% टूटा भाव, ₹6,000 करोड़ कम हो गई वैल्यू

2024-04-25T11:46:02Z dg43tfdfdgfd