UMARIA NEWS : समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी अब 20 मई तक होगी

Umaria News : नई दुनिया प्रतिनिधि, भरेवा उमरिया। रबी विपणन वर्ष 2024.25 में शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मई 2024 तक तक करने के निर्देश जारी किए थे। जिले में कृषकाें की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य की अवधि 20 मई, 2024 तक गेहूं खरीदी की तिथि बढाई गई है।

उपार्जन के लिये 34 गेहूं उपार्जन केंद्र संचालित हैं

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं, उपार्जन के लिये उपरोक्तानुसार 34 गेहूं उपार्जन केंद्र संचालित हैं। रबी विपणन वर्ष 2024.25 में गेहूं विक्रय के लिये इच्छुक कुल 14509 किसानाें द्वारा गेहूं विक्रय के लिये पंजीयन किया गया है, जिसमें से 1 मई 2024 तक कुल 1526 किसानाें के द्वारा गेहूं विक्रय के लिये स्लॉट बुक किया है, जिसमें से 278 किसानाें द्वारा 10104 क्विटल समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय किया गया है।

किया गया केन्द्र का निरीक्षण

मानपुर जनपद क्षेत्र के श्रीं बाला ज़ी बेयर हाउस अमरपुर में गेहूं खरीदी सेवा सहकारी समिति कोटरी का निरीक्षण करने डीएम नान एस के गुप्ता पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्रबंधक रजनीश तिवारी द्वारा किसानों की गेहूं की खरीदी की जा रही है। किसानों को सभी सुविधाएं इस केन्द्र पर मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान गेहूं की क्वालिटी अच्छी पाई गई।

किसानों ने बताया कि केंद्र में सभी व्यवस्था ठीक है

किसानों से व्यवस्था सम्बंधित पूछा गया तो उन्होंने भी बताया कि केन्द्र में सभी व्यवस्था ठीक है। इस केन्द्र में अभी तक एक हजार पचपन क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है। तीन से चार दिन में किसानों के खाते में राशि आ गई। मूल खरीदी 2275 और बोनस 125 रुपये है 2400 रुपये के दर से राशि आती है।

2024-05-04T08:47:50Z dg43tfdfdgfd