VODAFONE IDEA SHARE: शेयर के गिरने से- क्या आपके म्यूचुअल फंड्स में लगे पैसों पर भी होगा असर?

एक्सचेंजों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 35 म्यूचुअल फंडों के पास कुल मिलाकर वोडाफोन आइडिया में 6.12% हिस्सेदारी या 426.9 करोड़ शेयर. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त तक कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास 47.4 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी में 0.7% हिस्सेदारी के बराबर है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास अगस्त तक 46.1 करोड़ शेयर या 0.68% हिस्सेदारी थी.

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के पास पिछले महीने के अंत तक लगभग 38 करोड़ शेयर या 0.56% हिस्सेदारी.

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास 35.2 करोड़ शेयर या 0.52% हिस्सेदारी थी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास 31.2 करोड़ शेयर या 0.46% हिस्सेदारी थी.

इन्वेस्को एसेट मैनेजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास 31.2 करोड़ शेयर या 0.46% हिस्सेदारी थी. 31 अगस्त तक 23.6 करोड़ या 0.35% हिस्सेदारी थी. (Vodafone Idea Share: शेयर खरीदने पर हुआ है घाटा तो अब क्या करें? एक्सपर्ट की सटीक सलाह)

अन्य फंडों में, एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के पास 0.26% शेयर थे, उसके बाद टाटा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के पास 0.25% हिस्सेदारी थी, एक्सिस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के पास 0.21% हिस्सेदारी थी, और 360 वन एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के पास 0.15% हिस्सेदारी थी.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन आंकड़ों को देखकर नहीं लगता है म्युचूअल फंड्स पर कोई बड़ा असर होने वाला है, क्योंकि ये हिस्सेदारी बेहद कम है.

शेयर खरीदने वालों के लिए जरूरी बातें-ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 22 एनालिस्ट और ब्रोकरेज हाउस में से चार ने स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है.

5 ने 'होल्ड' और 13 ने 'बेचने' की सलाह दी है. 12 महीने के विश्लेषक मूल्य लक्ष्यों का औसत 4.8% की संभावित गिरावट का संकेत देता है.

2024-09-20T02:07:16Z dg43tfdfdgfd