WBBSE MADHYAMIK RESULT 2024: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड में इस साल चंद्रचूर सेन ने किया टॉप, ये रहा पास प्रतिशत

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पश्चिम बंगाल 10वीं या माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिए गए हैं. WBBSE ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा की. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in के जरिए अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

सिक्योरिटी की एकस्ट्रा लेयर जोड़ते हुए मार्कशीट में अब क्यूआर कोड की सुविधा है, जो स्टूडेंट्स और शैक्षणिक संस्थानों दोनों के लिए प्रामाणिकता और वेरिफिकेशन में आसानी सुनिश्चित करती है. यहां जानिए कि इस साल किसने पूरे प्रदेश में टॉप किया है और क्या रहा है इस बार का टोटल पास पर्सेंटेज...

इस साल 86.31 प्रतिशत रही कुल पास दर 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2024 का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 86.31 फीसदी रहा. पश्चिम बंगाल बोर्ड ने बताया कि कक्षा 10 के फाइनल एग्जाम में कुल 9,10,598 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. इसमें से लड़कों की संख्या 4,03,900 लाख हैं, जबकि 5,08,698 लाख लड़कियों ने एग्जाम दिए थे. 

पश्चिम बंगाल 10वीं 2024 स्टेट टॉपर

कूच बिहार के स्टूडेंट चंद्रचूर सेन ने 693 अंक यानी कि 99 प्रतिशत के साथ पश्चिम बंगाल कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है. वहीं, पुरुलिया की लड़की समयप्रिया गुरु इस साल 10वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में दूसरी टॉपर हैं. उन्होंने 692 यानी 98.68 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 

तीन छात्रों को मिली 3rd रैंक 

WBBSE माध्यमिक 10वीं रिजल्ट 2024 में तीन छात्रों नायरित रंजन पाल, पुष्पिता बांसुरी और उदयन प्रसाद ने 691 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.

इस साल इन जिलों ने मारी बाजी

कालिम्पोंग: 96.2 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

पूर्वी मिदनापुर: 95.4 प्रतिशत

कोलकाता: 91.6 प्रतिशत

पिछले साल पश्चिम बंगाल 10वीं के नतीजे

पिछले साल पश्चिम बंगाल मध्यमिक परीक्षा परिणाम 2023 परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी था. पूर्वी मिदनापुर जिले ने 96.81 फीसदी पास प्रतिशत के साथ टॉपर पर था. इसके बाद कलिम्पोंग 94.13 फीसदी और कोलकाता 93.75 फीसदी का स्थान था. देवदत्त माझी ने 99.57 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया था. वहीं, सुभम पाल  98.71 प्रतिशत के साथ सेकंड पोजिशन पर थे.

2024-05-02T04:51:57Z dg43tfdfdgfd