WEATHER UPDATES: तेलंगाना में बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 29 की मौत, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी

तेलंगाना में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की मौत हो हई है। राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने बताया कि 31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच दर्ज की गई बारिश के आधार पर राज्य के 33 में से 29 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत कार्य चलाने के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाएगी और जिला कलेक्टरों से जान गंवाने वाले 29 लोगों का ब्योरा भेजने को कहा गया है। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राहत और पुनर्वास उपायों पर विचार-विमर्श के लिए सोमवार को बैठक करेंगे। राज्य सरकार ने प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बारिश और बाढ़ से 5,438 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

2024-09-07T14:25:38Z dg43tfdfdgfd