WEST BENGAL HS RESULT 2024: पश्चिम बंगाल 12वीं में 89.99% छात्र पास, DIRECT LINK

WBCHSE West Bengal HS Result 2024: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 8 मई, 2024 को पश्चिम बंगाल एचएस रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। ओवर ऑल पास प्रतिशत 89.99% रहा। डब्ल्यूबी एचएस रिजल्ट की घोषणा बोर्ड द्वारा अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। अधिकारियों ने इस साल के पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम समेत अन्य जानकारी भी शेयर की है। जो उम्मीदवार हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट wbchse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर WBCHSE 12वीं के रिजल्ट और अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल राज्य भर में 8 लाख से अधिक छात्र 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।

WB HS Result 2024 Direct link

WB HS Result 2024: पास प्रतिशत

परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या: 7.5 लाख 

परीक्षा में पास कुल छात्रों की संख्या: 6.7 लाख पार कर गए

पास प्रतिशत - 89.99 प्रतिशत

WB HS Result 2024: 58 छात्र टॉप 10 लिस्ट में

पश्चिम बंगाल 12वीं के नतीजों में 15 जिलों के कुल 58 छात्र टॉप 10 की सूची में हैं। अलीपुरद्वार के अभिक दास ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 496 यानी 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

पश्चिम बंगाल एचएस रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले डब्ल्यूबी रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध पश्चिम बंगाल एचएस रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा यहां दिये गये स्थान पर छात्र अपना जरूरी डिटेल दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब रिजल्ट जांचें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कब मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट

उम्मीदवारों को उनकी मार्कशीट 10 मई, 2024 को संस्थानों के प्रमुख/प्रभारी शिक्षक द्वारा प्राप्त होगी। मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी 10 मई, 2024 से सुबह 10 बजे तक पूरे पश्चिम बंगाल में परिषद के 4 क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रों पर उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की आईआईटियन बेटी, क्या करती है हर्षिता केजरीवाल

जिम्मेदार बिजनेस वुमन ही नहीं, केयरिंग मां भी हैं ईशा अंबानी, जानिए

2024-05-08T11:16:19Z dg43tfdfdgfd