WESTERN CARRIERS INDIA IPO SUBSCRIPTION: चौथे दिन तक करीब 14% भरा इश्यू, 19 सितंबर को भी है निवेश का मौका

Western Carriers India IPO: लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के चौथे दिन तक 13.89 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 28.98 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 2.08 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 19 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 492.88 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Western Carriers India का IPO कितना हुआ सब्सक्राइब

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.14 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 20.93 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 18.61 गुना

टोटल - 13.89 गुना

(18 Sep 2024 | 05:00:00 PM)

Western Carriers India IPO से जुड़ी डिटेल

कोलकाता स्थित वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के 2.32 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 92.88 करोड़ रुपये के 54 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर राजेंद्र सेठिया शेयरों की बिक्री करेंगे।

पब्लिक इश्यू से प्राप्त 163.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए होगा। इसके अलावा 151.71 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जाएगा। जुलाई 2024 तक कुल बकाया उधार 352.72 करोड़ रुपये था।

Western Carriers India का बिजनेस

वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट, मल्टी-मॉडल, रेल-फोकस्ड, 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स फर्म है, जो प्राइवेट कंपनियों द्वारा हैंडल किए जाने वाले कंटेनर वॉल्यूम के हिसाब से है, जिसकी घरेलू बाजार में 6 फीसदी और EXIM बाजार में 2 फीसदी हिस्सेदारी है। इसे घरेलू और EXIM कार्गो दोनों के लिए रोड, रेल और समुद्र/नदी मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट में अच्छा-खासा अनुभव है।

स्केलेबल, एसेट-लाइट मॉडल पर काम करते हुए यह यूनिक 3PL और 4PL सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी कॉम्प्लेक्स ऑपरेशनल और सप्लाई चेन जरूरतों को पूरा करने के लिए वैल्यू-एडेड सर्विसेज की एक रेंज की पेशकश करते हुए कस्टमाइज्ड, एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान करती है।

Western Carriers India का फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2024 में वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का रेवेन्यू 1685.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1633.06 करोड़ रुपये था। इस साल नेट प्रॉफिट 80.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 71.57 करोड़ रुपये था।

वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया के प्रमुख ग्राहकों में टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वेदांता, बाल्को, एचयूएल, कोका-कोला इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, Wagh Bakri, सिप्ला, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स, MCPI, गुजरात हैवी केमिकल्स, BCPL और DHL शामिल हैं। जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

2024-09-18T18:27:52Z dg43tfdfdgfd