WINSOL ENGINEERING IPO और REFRACTORY SHAPES IPO के सब्सक्रिप्शन स्टेटस और जीएमपी चेक करें

जामनगर स्थित विंसॉल इंजीनियरिंग (Winsol Engineering) के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) को बोली प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को 234 गुना की सब्सक्रिप्शन के साथ इन्वेस्टरों से बंपर प्रतिक्रिया मिल रही है. यह इश्यू 9 मई को बंद होगा.

इस इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 372 गुना से ज्यादा, क्यूआईबी में 16.5 गुना और एनआईआई में 202.6 गुना सब्सक्रिप्शन अब तक मिला है.

आईपीओ पूरी तरह से 31.15 लाख शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है और इश्यू के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य लगभग 23 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी अपने शेयर 71-75 रुपये प्रति शेयर की पेशकश कर रही है और निवेशक 1 लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी की मौजूदा जीएमपी 170 रुपये है.

2015 में स्थापित Winsol Engineers Limited सोलर और पवन ऊर्जा (wind power) जनरेशन फर्मों के लिए बैलेंस ऑफ प्लांट (BoP) समाधान के लिए एकीकृत इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं प्रदान करती है.

BoP सॉल्यूशंस के लिए कंपनी की सर्विस में फाउंडेशन वर्क, सबस्टेशन सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क तथा राइट-ऑफ-वे सेवाएं (right-of-way services) शामिल हैं. कंपनी ISO-9001-2015, ISO-14001-2015 और ISO-45001-2018 प्रमाणित है.

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (Beeline Capital Advisors Pvt Ltd) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Kfin Technologies Limited) इश्यू का रजिस्ट्रार है.

रिफ्रैक्टरी शेप्स (Refractory Shapes) एसएमई आईपीओ की बात की जाए तीसरे दिन अब तक 39.5 गुना बुक हो चुका है. इसे रिटेल कैटेगरी में लगभग 64 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 35.6 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 0.07 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

आईपीओ पूरी तरह से 60 लाख शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है और इश्यू के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य लगभग 18.6 करोड़ रुपये जुटाना है.

रिफ्रैक्टरी शेप्स ने 27-31 रुपये का मूल्य बैंड तय किया है और निवेशक 1 लॉट में 4,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, ऋण के पुनर्भुगतान, वाणिज्यिक वाहनों की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी की मौजूदा जीएमपी 16 रुपये है.

रिफ्रैक्टरी शेप्स लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी. यह विभिन्न प्रकार की ईंटें, कास्टेबल्स, हाई एल्यूमिना कैटेलिस्ट्स और सिरेमिक बॉल्स बनाती है.

कंपनी की प्रोडक्ट लिस्ट में प्री-कास्ट और प्री-फायर्ड ब्लॉक (पीसीपीएफ), बर्नर ब्लॉक, विशेष आकार की रिफ्रैक्टरी ईंटें, डेंस और इंसुलेटिंग कास्टेबल और मोर्टार शामिल हैं. कंपनी को मैटलिक एंकरों के लिए भी ऑर्डर मिलते हैं.

शेरनी शेयर्स लिमिटेड (Shreni Shares Limited) बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेस लिमिटेड (Bigshare Services Pvt Ltd) इश्यू का रजिस्ट्रार है.

2024-05-08T14:42:21Z dg43tfdfdgfd