आईपीएल 2024 के पहले कन्कशन सब्स्टिट्यूट बने युद्धवीर, मोहसिन को किया रिप्लेस

आईपीएल 2024 के पहले कन्कशन सब्स्टिट्यूट बने युद्धवीर, मोहसिन को किया रिप्लेस

आईपीएल 2024 का 54वां मैच इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया

इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और सुनील नरेन ने एकबार फिर तूफानी पारी खेली। हालांकि, इस दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले

केकेआर की पारी के 12वें ओवर में नरेन को दो जीवनदान मिले। तब रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर नरने ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला

वहां मौजूद पडिक्कल ने कैच तो लिया लेकिन बाउंड्र रोप पर पैर रख दिया। फिर तीसरी गेंद पर थर्ड मैन पर मोहसिन से कैच छूटा

हालांकि, कैच की कोशिश के दौरान मोहसिन का सिर जमीन पर जा लगा और फिर वह मैदान से बाहर गए। उन्होंने अपना सिर पकड़ रखा था

तब मोहसिन के दो ओवर बचे हुए थे। ऐसे में लखनऊ ने अंपायर से कहकर उनका कन्कशन सब्स्टिट्यूट कराया

मोहसिन की जगह तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में मैदान पर आए और उन्होंने दो ओवर में 24 रन देकर अंगकृष का विकेट लिया

यह इस सीजन का पहला कन्कशन सब्स्टिट्यूट है। कन्कशन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगी हो

फीजियो इसे चेक करता है और चोट की गंभीरता के आधार पर उसके मैच में खेलने या न खेलने पर फैसला करता है। अंपायर से इसकी सहमति ली जाती है

फीजियो इसे चेक करता है और चोट की गंभीरता के आधार पर उसके मैच में खेलने या न खेलने पर फैसला करता है। अंपायर से इसकी सहमति ली जाती है

2024-05-05T16:21:46Z dg43tfdfdgfd