आईपीओ कैलेंडर: जेएनके इंडिया सहित 4 आईपीओ और 4 लिस्टिंग पर रहेगी नजर

प्राइमरी मार्केट में अगले सप्ताह जेएनके इंडिया (JNK India) का मेनबोर्ड आईपीओ देखने को मिलेगा, जो 23 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके अलावा एसएमई सेगमेंट में भी तीन पब्लिक ऑफर्स देखने को मिलेंगे.

नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत भले ही धीमी है, लेकिन विश्लेषक आने वाले पब्लिक इश्यू को लेकर बेहद आशावादी हैं. पैंटोमैथ कैपिटल (Pantomath Capital) के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत (Mahavir Lunawat) ने कहा कि आशावान होने के कई कारण हैं, जिनमें घरेलू पूंजी में वृद्धि, उन्नत शासन पद्धतियां, भारतीय उद्यमिता की जीवंत भावना और एफडीआई समर्थन से समर्थित अनुकूल सरकारी नीतियां शामिल हैं.

चार नए सार्वजनिक ऑफर लॉन्च के अलावा, स्ट्रीट में ग्रीनहिटेक वेंचर्स (Greenhitech Ventures), ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज (Grill Splendour Services), रामदेवबाबा सॉल्वेंट (Ramdevbaba Solvent) और फाल्कन कॉन्सेप्ट (Faalcon Concepts) की चार लिस्टिंग भी देखी जाएंगी.

जेएनके इंडिया आईपीओ

हीटिंग इक्विपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया का पब्लिक ऑफर 23 अप्रैल को खुल कर 25 अप्रैल को बंद होगा. कंपनी ने प्रति शेयर 395-415 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 36 शेयरों और उसके बाद उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.

आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक की फ्रेश इक्विटी और 84.2 लाख रुपये तक के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है. ओएफएस के तहत, गौतम रामपेली, दीपक कचारूलाल, जेएनके हीटर्स, मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग और मिलिंद दोशी शेयर बेचेंगे.

ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है.

इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

जेएनके इंडिया के पास थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और चालू करने की प्रक्रिया वाले हीटर, सुधारक और क्रैकिंग फर्नेस की क्षमताएं हैं.

एसएमई सेगमेंट (SME segment)

एसएमई सेगमेंट में वर्या क्रिएशन्स (Varyaa Creations), शिवम केमिकल्स (Shivam Chemicals) और एम्मोफोर्स ऑटोटेक (Emmoforce Autotech) के तीन आईपीओ अगले हफ्ते लॉन्च होंगे.

जहां वर्या का इश्यू 22 अप्रैल को शुरू होगा, वहीं एम्मफोर्स और शिवम केमिकल्स दोनों 23 अप्रैल को अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.

एम्मफोर्स ऑटोटेक इस सप्ताह का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ है क्योंकि कंपनी का लक्ष्य लगभग 54 करोड़ रुपये जुटाना है. इसके बाद शिवम केमिकल्स और वर्या क्रिएशन्स हैं, जिनकी सार्वजनिक पेशकश प्रत्येक से 20 करोड़ रुपये जुटाएगी.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

2024-04-20T06:59:36Z dg43tfdfdgfd