आज है मौका, करा लीजिए रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज- 15 सितंबर यानी नेक्स्ट संडे ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 16 का आगाज होने जा रहा है. इसलिए आज बेहतर मौका है कि आप फटाफट अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. फार्म 7 पीडी टंडन रोड स्थित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय में उपलब्ध हैं. इसलिए देर मत कीजिए और फटाफट अपना फार्म फिलअप कर दीजिए. बाइकाथन रैली 15 सितंबर की सुबह ब्वायज हाई स्कूल परिसर से निकलेगी और बेली अस्पताल, तेलियरगंज, एमएनएनआईटी, बालसन चौराहा, हिंदू हास्टल, लोक सेवा आयोग चौराहा होकर वापस यही समाप्त होगी. इस इवेंट में लकी ड्रा कूपन के जरिए तमाम आकर्षक प्राइज भी जीत सकते हैं. मैदान पर पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट का भी इंतजाम किया गया है. इवेंट के दौरान मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी जाएगी.

हजारों की संख्या में आते हैं पार्टिसिपेंट

बाइकाथन प्रयागराज का यूनिक इवेंट है. पिछले 15 साल से लगातार इसका आयोजन होता आ रहा है. हर साल हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन से जुड़कर लोग शहर को फन और फिटनेस का मैसज देते हैं. बारह किमी साइकिल चलाकर खुद को फिटनेस बरकरार रखने के साथ दूसरों को फिट रहने का उदाहरण देते हैं. इस बार भी 15 सितंबर को सुबह पीडी टंडन रोड स्थित ब्वायज हाई स्कूल प्रांगण से रैली का आयोजन किया जाएगा.

यह हैं स्पांसर्स

प्रजेंटिंग पार्टनर- यूनाइटेड मेडिसिटी और ओमिनी जेल

इन एसोसिएशन- एसबीआई योनो और रालको टायर्स

बढ़ते पाल्यूशन को कम करने का चैलेंज

प्रयागराज में बढ़ते पाल्यूशन लेवल को कम करना आसान नही है. वाहनों की बढ़ती संख्या से निकलने वाले जहरीले धुएं को कम करने के लिए हमें साइकिलिंग को प्रमोट करना होगा. इसके लिए बेहतर होगा कि हम खुद साइकिल चलाना शुरू करें. इसी उददेश्य को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बाइकाथन के आयोजन की शुरुआत की है. इस इवेंट के जरिए हम पर्यावरण को सहेजने के साथ फन और फिटनेस का मैसेज भी पब्लिक को देते हैं.

अविनाश ने जीता बाइकाथन का टिकट

बाइकाथन के प्रमोशन के जारी एक्टिविटीज में शनिवार को कटरा के जिम में पुशअप प्रतियेागिता कराई गई. जिसमें अविनाश निषाद ने सबसे ज्यादा पुशअप मारकर न केवल कम्पटीशन जीता बल्कि बाइकाथन का निशुल्क टिकट भी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि वह 15 सितंबर को बीएचएस मैदान पर पहुंचकर साइकिलिंग कर लोगों को फन और फिटनेस का मैसेज देंगे.

2024-09-07T20:10:34Z dg43tfdfdgfd