गजब के हैं यह दूल्हा और दुल्हन, ऐसा कार्ड छपवाया जो आज तक किसी ने नहीं देखा

जयपुर. राजस्थान समेत पूरे देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है। नेता मैदान में उतर चुके हैं। नामांकन भर चुके हैं और कई राज्यों में आने वाले सप्ताह में ही चुनाव होने वाले हैं । राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल दो चरण में चुनाव होने हैं । 26 अप्रैल को राजस्थान में बड़े स्तर पर शादियां भी होने जा रही है । ऐसे में शादी का एक कार्ड जबरदस्त वायरल हो रहा है और लोग इस कार्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।‌ यह शादी राजस्थान के पाली जिले में होने जा रही है।

पाली का दूल्हा महाराष्ट्र की दुल्हन से करेगा शादी

दरअसल पाली जिले के ग्रामीण इलाके में रहने वाले कानाराम सीरवी की शादी 26 अप्रैल को महाराष्ट्र की रहने वाली 21 साल की कोमल के साथ हो रही है । शादी के लगभग सभी आयोजन पाली जिले में होंगे और कुछ आयोजन महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहे हैं।

‘उपहार मत लाना, वोट डालना , यही हमारा गिफ्ट

26 अप्रैल को ही राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव है । ऐसे में कानाराम ने अपने शादी के कार्ड में राजस्थानी भाषा में वोट करने के लिए लोगों से अपील की है । कार्ड में यह भी लिखवाया गया है कि कृपया किसी भी तरह का उपहार नहीं लावें। उन्होंने कार्ड में लिखवाया है.... उपहार मत लाना , वोट डालना , लोकतंत्र मजबूत हो जाए, यही हमारा गिफ्ट होगा।‌

सात फेरे के बाद जाएंगे वोट डालने

26 साल के कानाराम सीरवी ने बीएससी नर्सिंग की है और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वहीं 21 कोमल कक्षा 12 तक पढ़ी हुई है और हाउसवाइफ बनने जा रही है। शादी के इस कार्ड को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है । दूल्हा और दुल्हन का कहना है हम शपथ ले रहे हैं कि फेरे होने के तुरंत बाद वोट डालने जाएंगे, उसके बाद ही अपना वैवाहिक जीवन शुरू करेंगे।‌

2024-03-28T13:00:48Z dg43tfdfdgfd