छत्तीसगढ़ और केरल में आम्रपाली के हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करेगी NBCC

सरकारी कंस्ट्रक्शन फर्म NBCC (इंडिया) को 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मिले हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे ये प्रोजेक्ट्स सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मिले हैं। इन प्रोजेक्ट्स के तहत छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित आम्रपाली वनांचल सिटी का डिवेलपमेंट किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी केरल के अर्नाकुलम जिले में मौजूद आम्रपाली कॉस्मोस प्रोजेक्ट पर भी काम करेगी।

छत्तीसगढ़ के प्रोजेक्ट की वैल्यू 250 करोड़ रुपये है, जबकि केरल का प्रोजेक्ट 150 करोड़ रुपये का है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठप पड़े आम्रपाली ग्रुप के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2019 में NBCC को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया था। दरअसल, आम्रपाली ग्रुप से जुड़े घर के खरीदारों ने अदालत में याचिका दायर कर अपने फ्लैट्स की डिलीवरी मांगी थी। इन प्रोजेक्ट्स को 2010 में लॉन्च किया गया था।

इस ग्रुप के प्रमोटर्स फिलहाल ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग आदि मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट रिसीवर आर. वेंटकरमण सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर फर्म को नियंत्रित कर रहे हैं। दिसंबर 2023 तिमाही में NBCC (इंडिया) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60.2 पर्सेंट की बढ़त के साथ 110.7 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 69.1 करोड़ रुपये था।

संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2,412.6 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,135.8 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) 23.2% बढ़कर 117.3 करोड़ रुपये रहा। साथ ही, इबिट्डा मार्जिन 4.9% था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.5% था। बीएसई में 8 मई को NBCC (इंडिया) का शेयर 5.72% बढ़कर 135.85 रुपये पर बंद हुआ।

2024-05-08T15:18:50Z dg43tfdfdgfd